साल 2020 WWE के साथ-साथ प्रोफेशनल रेसलिंग बिजनेस और पूरी दुनिया के लिए अनोखा और अजीब साल रहा है। किसी को भी इस महामारी के फैलने की कोई खबर नही थी इसके बावजूद पूरी दुनिया ने स्थिति को काफी अच्छे से संभाला। WWE ने भी इस कठिन समय में अपने फैंस के मनोरंजन करने का नया तरीका ढूढ़ निकाला और यही वजह है कि इस साल WWE में कई नए तरह के मैच देखने को मिले। पिछले कुछ सालों से अफवाहें WWE का अहम हिस्सा बन चुकी है क्योंकि वर्तमान समय में फैंस ऑन-स्क्रीन जारी स्टोरीलाइंस के साथ कंपनी से जुड़ी बैकस्टेज खबरों के बारे में भी जानना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर फैंस को चौंका सकते हैं।यही वजह है कि WWE के कई प्लान बैकस्टेज मौजूद लोगों के द्वारा फैंस के बीच पहुंच जाते हैं। हालांकि, बैकस्टेज से सामने आई अधितकतर अफवाहें सच होती है जबकि कई बार अफवाहें गलत भी साबित हो जाती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े अफवाहों का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2020 में गलत साबित हुई।5- स्टिंग के WWE Royal Rumble 2020 में वापसी करने की अफवाह.@STING HAS ARRIVED IN ALL ELITE WRESTLING! Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama pic.twitter.com/NMLGKqdQtX— All Elite Wrestling (@AEW) December 3, 2020स्टिंग ने हाल ही में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद AEW विंटर इज कमिंग में डेब्यू करके रेसलिंग जगत को हैरान कर दिया था। हालांकि, इस साल की शुरुआत में यह अफवाह सामने आई थी कि स्टिंग 2020 रॉयल रंबल पीपीवी में वापसी कर सुपर शोडाउन इवेंट के लिए द अंडरटेकर के साथ मैच सेटअप कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि जिस शहर में रॉयल रंबल पीपीवी होना था, उस शहर में द अंडरटेकर को स्पॉट किया गया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें पॉल हेमन के RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद पुश मिलना बंद हो गयाद अंडरटेकर के उस शहर में दिखाई देने के बाद फैंस के बीच यह अटकलें लगाई जाने लगी कि रॉयल रंबल 2020 में डैडमैन और स्टिंग का आमना-सामना हो सकता है। हालांकि, इन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स में से किसी भी सुपरस्टार ने इस पीपीवी में वापसी नही की।