WWE के 5 रैसलर्स जिन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश मिल सकता है 

He really needs that strong push

हर साल WWE के रैसलर को बढ़ा पुश देती है। कंपनी में काफी सारे टैलेंटेड सुपरस्टार मौजूद हैं जो कि किसी भी समय एक अच्छा मैच दे सकते हैं। हालांकि WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स हैं और सब पर एक साथ ध्यान दे पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हर साल कुछ रैसलर्स बच जाते हैं जिन्हे अच्छे से पुश नहीं मिल पाता है। ऐसे रैसलर्स अपना मोमेंटम खो बैठते हैं और उनका करियर बिगड़ने लगता है।

अगर कंपनी सही रैसलर्स को पुश देती है तो इससे दोनों को फायदा होता है। एक रैसलर का करियर अच्छा बन जाता है और वही कंपनी ज्यादा पैसे कमा पाती है। इस समय कंपनी रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस जैसे रैसलर्स को पुश कर रही है और इसके कारण दूसरे सुपरस्टार्स को काफी नुकसान हो रहा है। कंपनी को फैंस की बात सुननी चाहिए कि वो किस रैसलर को पुश मिलते हुए देखना चाहते हैं और अगर ऐसा नहीं होता है तो फैंस काफी नाराज हो जाएंगे। आइए जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश मिल सकता है।

बॉबी लैश्ले

He should get what he deserves: a strong push

काफी सालों के बाद पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले ने कंपनी में अपनी वापसी की थी। हालांकि रैसलमेनिया 34 के बाद वाली रॉ में लौटने के बाद से ही इनका इस्तेमाल काफी बेकार तरीके से किया जा रहा है। इन्हे साल 2008 में कंपनी से निकाल दिया गया था और उसके बाद इन्होंने इंपैक्ट रैस्लिंग को जॉइन किया।

उन्होंने अपनी इन-रिंग और माइक स्किल्स में सुधार किए। हालांकि कंपनी ने सैमी जेन और जिंदर महल के साथ उनकी दुश्मन करा के उनकी पूरी इमेज बिगाड़ दी। हाल ही में उन्होंने अपना हील टर्न किया है और अब फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अब इन्हे एक बड़ा पुश मिलेगा। अब यह देखना होगा कि कंपनी इन्हें एक बड़ा पुश देती है या नहीं। इनके हील टर्न के बाद से ऐसा ही लग रहा है कि लैश्ले अब रॉ के एक टॉप हील रैसलर बनने वाले हैं।

डीन एम्ब्रोज

The Lunatic Fringe is turning heel?

डीन एम्ब्रोज पिछले साल चोटिल हो गए थे और करीब 9 महीनों तक रिंग में लड़ते हुए भी नजर नहीं आए। इस साल के पे-पर-व्यू से पहले कि रॉ में इन्होंने अपनी वापसी की जहां रॉलिंस ने इस बात का खुलासा किया कि एम्ब्रोज उनके मुकाबले के दौरान रिंगसाइड मौजूद होंगे।

पिछले कुछ हफ्तों से WWE यह संकेत दे रही है कि एम्ब्रोज का हील टर्न जल्द ही होगा। हालांकि अब तक चीज़ें पहले के जैसे ही हैं। लेकिन अब सभी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर डीन एम्ब्रोज का हील टर्न हो जाएगा और उसके बाद से उनका करियर पहले के जैसा अच्छा होगा।

वह एक समय WWE चैंपियन थे और तब इनका करियर काफी अच्छा चल रहा था लेकिन फिर चीज़ें बिगड़ने लगी और अब एक मिड कार्ड रैसलर बन के रह गए हैं। हील टर्न से इनके लिए काफी सारी चीजें बदल सकती हैं।

रूसेव

Rusev Day!

इस समय रूसेव स्मैकडाउन के बड़े रैसलर्स में से एक बन चुके हैं और फैन रूसेव के नाम की चैंट्स को करना काफी पसंद करते हैं। एक समय पर WWE फैंस पुरे एरिना में इनके नाम की चैंट्स करते थे लेकिन अब ऐसा कम हो चुका है। WWE जानती थी कि रुसेव एक मशहूर सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन फिर भी उन्होंने रूसेव को कई मौकों पर पुश नहीं दिया।

हाल ही में इनके दोस्त एडन ने इन्हें धोखा दिया है और अगर हम लोग WWE के नजरिए से देखें तो यह दोनों सुपरस्टार्स के लिए फायदेमंद है। एडन में एक अच्छा हील बनने की काबिलियत है और वहीं रूसेव को हमने आज तक एक बेबी फेस के तौर पर दुश्मनी करते हुए नहीं देखा है। अगर WWE उन्हें एक बड़े सुपरस्टार के तौर पर देखती है तो आने वाले कुछ हफ्तों के अंदर वह कई बड़े-बड़े मुकाबले जीतते हुए नजर आएंगे।

फिन बैलर

This should happen again

अब बैलर WWE के सबसे कम इस्तेमाल किये जाने बेबी फेस रैसलर में से बन चुके हैं। एक समय पर वह यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन वह मैच के दौरान चोटिल हुए जिसके कारण, अगली ही रात रॉ में उन्हें अपनी चैंपियनशिप वापस देनी पड़ी। उसके बाद से ही उनका करियर अच्छा नहीं रहा है WWE उन्हें खराब से खराब दुश्मनी में शामिल करके उनके बचे-कुचे करियर को भी बर्बाद करने में लगी हुई है।

इन सब के बावजूद वह फैंस के पसंदीदा रैसलर बने हुए हैं और जब भी अपनी एंट्रेंस करते हैं फैंस की तरफ से उन्हें चीयर मिलती है। WWE उन्हें एक बड़ा पुश दे सकती है क्योंकि वह पहले भी NJPW में एक सफल रैसलर साबित हो चुके हैं।

अगर ऐसा ही WWE में होता है तब हमें बैलर की तरफ से काफी शानदार मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में वह रोमन रेंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लें।

डेनियल ब्रायन

Bryan after winning the titles at Wrestlemania 30

डेनियल ब्रायन का नाम इस लिस्ट में नहीं होता लेकिन फिलहाल उनकी बुकिंग जिस तरह चल रही है उसे देखकर तो यही लगता है कि ब्रायन को भी एक बड़ा पुश मिलने की जरूरत है। एक समय पर ब्रायन WWE के सबसे मशहूर रैसलर बन चुके थे। इनके लिए फैंस ने 2013 के रॉयल रंबल विजेता बतिस्ता को भी जमकर बू किया और इसके कारण WWE को अपने रैसलमेनिया प्लान्स में बदलाव करके ब्रायन को भी मेन इवेंट में शामिल करना पड़ा।

उस इवेंट में ब्रायन ने दो मुकाबले लड़े और मेन इवेंट में जीत दर्ज करके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि उसके बाद वह चोटिल हो गए और उन्हें अपना टाइटल वापस देना पड़ा। उसके कुछ समय बाद वह फिर रिंग में लौटे और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने, लेकिन एक बार फिर चोट के कारण उन्हें चैंपियनशिप तो वापस देनी पड़ी और साथ ही साथ रिटायर भी होना पड़ा।

अब इतने सालों के बाद WWE ने उन्हें फिर से लड़ने की इजाजत दे दी है और क्राउन ज्वेल में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं। WWE चैंपियनशिप जीतते हैं तो एक बार फिर उनका करियर उचाईयों तक पहुंच सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications