WWE में इस हफ्ते काफी कुछ बदलाव देखने को मिले। WWE Raw में मिस्टर Money In The Bank बिग ई (Big E) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ ब्रीफकेस को पहले कैश इन किया फिर चैंपियनशिप जीत इतिहास रच दिया। ये पहली बार WWE में हुआ था जब वो चैंपियन बने। अब बिग ई के चैंपियन बनने के बाद ये सवाल उठ रहे हैं कि कौन उनको हरा सकता है या फिर उनके लिए अब किस तरह से स्टोरीलाइन को तैयार किया जा सकता है।बता दें कि बिग ई का पुश सालों से पहले से WWE में अटका हुआ था। हालांकि अब बिग ई के लिए WWE ने काफी सारे प्लांस तैयार कर दिए हैं जिसकी झलक Raw और SmackDown दोनों में देखने को मिली।बिग ई और रोमन रेंस के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एक मैच दोनों के बीच सिंगल्स का देखने को मिल जाए। यहां हम आपको बताने वाले हैं उन पांच रेसलर्स के बारे में जो बिग ई को WWE चैंपियनशिप के लिए हरा सकते हैं।WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन View this post on Instagram A post shared by Randy Orton (@randyorton)रैंडी ऑर्टन इस वक्त Raw के सुपरस्टार हैं और उनके पास मौका है कि वो बिग ई को चैलेंज कर टाइटल के लिए जाए। रैंडी ऑर्टन अभी 14 बार खिताब को अपने नाम कर चुके हैं लेकिन अगर बिग ई को वो हरा देते हैं तो 15वीं बार चैंपियन बन सकते हैं। Raw में रैंडी ऑर्टन सबसे बड़ा नाम है और WWE बिग ई की कहानी को ऑर्टन के साथ जोड़ सकता है।पिछले कुछ वक्त से रैंडी ऑर्टन WWE टाइटल की पिक्चर में आए लेकिन चैंपियन नहीं बन पाए, इसी को लेकर WWE उन्हें एक बार फिर से टाइटल जीतने का मौका दे सकती है। अगर WWE में ये मैच होता है तो फैंस को काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिल जाएगा। अब देखना होगा कि क्या ये स्टोरीलाइन शुरू होती है या नहीं।4 WWE के पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्लेWWE@WWESWATTED!@WWEBigE@fightbobby#WWERaw05:45 AM · Sep 14, 20211355240SWATTED!@WWEBigE@fightbobby#WWERaw https://t.co/9EWb6YqNbEWWE चैंपियनशिप भले ही बॉबी लैश्ले हार गए हो लेकिन उनके पास अभी भी मौका है कि वो एक बार फिर से टाइटल को जीत सके। बॉबी लैश्ले आने वाले पीपीवी या फिर सऊदी अरब में बिग ई को चैलेंज कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले का टाइटल रन काफी शानदार चल रहा था लेकिन बिग ई के जीतने से लैश्ले की कहानी बैकफुट पर चली गई। उम्मीद करते हैं कि इस हफ्ते दोनों के रीमैच का ऐलान हो जाए।