WWE के 5 सुपरस्टार्स जो मैच के बाद फूट-फूट कर रो पड़े 

Ankit
WWE में रेसलर्स मैच के बाद रो भी चुके हैं
WWE में रेसलर्स मैच के बाद रो भी चुके हैं

WWE में फैंस ने रिंग में सुपरस्टार्स को चोट लगते हुए देखा होगा , एक दूसरे को गाली देते हुए या फिर बुरी तरह मारते हुए देखा होगा। हालांकि WWE के रेसलर्स भावुक भी होते हैं। कई बार मुकाबले के बाद रिंग में मजबूत दिखने वाले रेसलर्स के आंसू छलके हैं। WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) हो या फिर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ये सभी रिंग में जीत के बाद फूट फूट कर रो चुके हैं। तो चलिए अब हम आपको उन पांच रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो मैच के बाद रो चुके हैं।

Ad

5- WWE रेसलर रिकोशे की आंखों में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच के बाद आंसू थे

Ad

WWE में रिकोशे एक हाई फ्लाइ रेसलर के रूप में जाने जाते हैं। रिकोशे की रिंग स्किल्स की काफी सारे WWE दिग्गज तारीफ कर चुके हैं। रिकोशे, रे मिस्टीरियो के बहुत बड़े फैन है और उन्हें ही देख कर वो प्रो रेसलिंग में आए थे। रिकोशे और मिस्टीरियो ने कई बार टीम बनाई है लेकिन जब पहली बार रिकोशे का मैच मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ था उसके बाद वो रो पड़े थे। रिकोशे ने अपनी कहानी को बैकस्टेज बयां किया था। ये इसलिए हुआ था क्योंकि रिकोशे जिसको आइडल मानते थे उनके साथ मैच हुआ था जिसके कारण वो भावुक हो गए थे।

4- Royal Rumble 2020 जीतने के बाद ड्रू मैकइंटायर रो पड़े थे

Ad

WWE Royal Rumble 2020 को ड्रू मैकइंटायर ने जीता था जिसके बाद उन्होंने WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराया था । ड्रू का करियर काफी दिलस्चप रहा क्योंकि पहले WWE ने उन्हें रिलीज किया था, फिर NXT में वो आए और शानदार काम के बाद मेन रोस्टर में डाला गया। हालांकि Royal Rumble जीतने के बाद वो बैकस्टेज रो पड़े थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने रोमन रेंस को बाहर कर रंबल मैच जीता उसके बाद उन्होंने जो रिएक्शन क्राउड का सुना था उसपर भरोसा नहीं हुआ। जब वो बैकस्टेज चले गए थे तब उनके आंसू निकल गए थे।

3- WWE WrestleMania 24 के मैच के बाद रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स के आंसू छलके

Ad

WrestleMania 24 में हुए इस मैच को आज भी याद किया जाता है। ये मैच दो दिग्गजों के बीच में था और तय किया गया था कि अगर रिक फ्लेयर हारे तो वो संन्यास ले लेंगे। इस मैच में काफी एक्शन देखने को मिला और अंत में सुपर किक लगाकर हार्ट ब्रेक किड ने मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि पिन करने के बाद HBK ने रिक को गले लगाया और भावुक हो गए। ये दोनों दिग्गज बैकस्टेज भी इस मुकाबले के बाद फूट फूट कर रोने लगे थे।

2- WrestleMania 33 के मैच के बाद रोमन रेंस रो पड़े थे

Ad

WrestleMania 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हरा दिया था जिसके बाद उन्हें बू किया गया। लेकिन ये बात काफी कम लोग जानते होंगे कि अपनी जीत के बाद वो बैकस्टेज एक चेयर पर बैठकर रो रहे थे। रोमन रेंस ने बताया था कि उन्हें नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ था लेकिन वो भावुत हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि उनके आंसू इसलिए भी छलके थे क्योंकि अंडरटेकर जैसे दिग्गज ने उनके साथ स्टोरीलाइन में काम करने लिए हां किया था।

1 NXT में अपने मैच के बाद बेली और साशा बैंक्स रो पड़ी थीं

WWE NXT Takeover में बेली और साशा बैंक्स के बीच विमेंस चैंपियनशिप को लेकर मुकाबला हुआ। ये मुकाबला साल 2015 का है लेकिन दोनों की परफॉर्मेंस को आज भी याद किया जाता है। बैंक्स और बेली करीबी दोस्त हैं लेकिन जब ये मैच हुआ तो जबरदस्त था। बेली ने इस मैच को जीता लिया था लेकिन मैच खत्म होने के बाद बैंक्स ने बेली को गले लगा लिया और दोनों काफी भावुक दिखी थीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications