WWE में फैंस ने रिंग में सुपरस्टार्स को चोट लगते हुए देखा होगा , एक दूसरे को गाली देते हुए या फिर बुरी तरह मारते हुए देखा होगा। हालांकि WWE के रेसलर्स भावुक भी होते हैं। कई बार मुकाबले के बाद रिंग में मजबूत दिखने वाले रेसलर्स के आंसू छलके हैं। WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) हो या फिर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ये सभी रिंग में जीत के बाद फूट फूट कर रो चुके हैं। तो चलिए अब हम आपको उन पांच रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो मैच के बाद रो चुके हैं।5- WWE रेसलर रिकोशे की आंखों में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच के बाद आंसू थेThomas Feaheny@ThomasFeahenyRey Mysterio & Ricochet gain victory at #WWELeeds02:09 AM · Nov 10, 201963Rey Mysterio & Ricochet gain victory at #WWELeeds https://t.co/2zME88XAzLWWE में रिकोशे एक हाई फ्लाइ रेसलर के रूप में जाने जाते हैं। रिकोशे की रिंग स्किल्स की काफी सारे WWE दिग्गज तारीफ कर चुके हैं। रिकोशे, रे मिस्टीरियो के बहुत बड़े फैन है और उन्हें ही देख कर वो प्रो रेसलिंग में आए थे। रिकोशे और मिस्टीरियो ने कई बार टीम बनाई है लेकिन जब पहली बार रिकोशे का मैच मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ था उसके बाद वो रो पड़े थे। रिकोशे ने अपनी कहानी को बैकस्टेज बयां किया था। ये इसलिए हुआ था क्योंकि रिकोशे जिसको आइडल मानते थे उनके साथ मैच हुआ था जिसके कारण वो भावुक हो गए थे।4- Royal Rumble 2020 जीतने के बाद ड्रू मैकइंटायर रो पड़े थेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Drew McIntyre knows what it takes to win the Royal Rumble. 💪Check out @Kevkellam's latest interview with @DMcIntyreWWE! ➡️ bit.ly/3a6gFMZ03:50 AM · Oct 6, 202153Drew McIntyre knows what it takes to win the Royal Rumble. 💪Check out @Kevkellam's latest interview with @DMcIntyreWWE! ➡️ bit.ly/3a6gFMZ https://t.co/mfkVZkhB6GWWE Royal Rumble 2020 को ड्रू मैकइंटायर ने जीता था जिसके बाद उन्होंने WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराया था । ड्रू का करियर काफी दिलस्चप रहा क्योंकि पहले WWE ने उन्हें रिलीज किया था, फिर NXT में वो आए और शानदार काम के बाद मेन रोस्टर में डाला गया। हालांकि Royal Rumble जीतने के बाद वो बैकस्टेज रो पड़े थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने रोमन रेंस को बाहर कर रंबल मैच जीता उसके बाद उन्होंने जो रिएक्शन क्राउड का सुना था उसपर भरोसा नहीं हुआ। जब वो बैकस्टेज चले गए थे तब उनके आंसू निकल गए थे।