WWE एक रेसलिंग कंपनी है लेकिन इसी के साथ इस बिजनेस में कई सारी रेसलिंग कंपनी आई। ये बात सच है कि WWE से बड़ी कोई कंपनी नहीं है। WWE को रोकने के लिए WCW को लॉन्च किया गया था लेकिन WWE ने उसे खरीद लिया। अब टोनी खान AEW लेकर आए हैं और कुछ वक्त से WWE को टक्कर दे रहे हैं।
WWE से एक वक्त TNA ने भी लोहा लिया था क्योंकि विंस मैकमैहन के रेसलर्स दूसरी कंपनी में चले गए थे। हालांकि TNA कभी WWE को हरा नहीं पाया लेकिन WWE के कुछ रेसलर्स का करियर वहां शानदार रहा।
WWE के पूर्व NXT चैंपियन रॉबर्ट रूड
WWE में रॉबर्ट रूड इस वक्त डॉल्फ जिगलर के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। ये जोड़ी अब WWE के टैग डिवीजन को आगे बढ़ा रही है जिसमें युवा सुपरस्टार्स हैं। रूड अभी भी रिंग में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन वो हर बार नए टैलेंट की तारीफ करते हैं। हालांकि WWE से पहले रूड ने TNA ज्वाइन की थी और उन्होंने टैग टीम में बीयर मनी और जेम्स स्ट्रोम के नाम से जबरदस्त नाम कमाया था। TNA में अच्छे रन के बाद WWE NXT में रूड ने कदम रखा और आते ही NXT की चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
पूर्व NXT चैंपियन समोआ जो
समोआ जो ने TNA में रहते हुए काफी शानदार काम किया और वो कई यादगार फिउड का हिस्सा भी रहे हैं। समोआ जो ने काफी साल जिंदगी के TNA को दिए और बड़ा नाम कमाया। समोआ जो TNA के ट्रिपल क्राउन विजेता रह चुके हैं। कुछ साल पहले समोआ जो ने NXT को ज्वाइन किया और फिर वहां भी जबरदस्त मैच दिए। इसके बाद मेन रोस्टर में डाला गया लेकिन समोआ जो का करियर इतना अच्छा नहीं। चोट के कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है और वो इस समय एक्शन से दूर हैं।
पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी
WWE के दिग्गज जैफ हार्डी की बात करें तो उन्होंने भी इम्पैक्ट रेसलिंग में अपने हाथ आजमाए थे। जैफ ने हमेशा से इम्पैक्ट में मेन इवेंटर का रोल अदा किया। रूड की तरह जैफ ने भी काफी नाम कमाया और फैंस के दिलों पर राज लेकिन कुछ वक्त जैफ ने फिर से WWE में दस्तक दी और आज तक काम कर रहे हैं।
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
WWE ने ड्रू मैकइंटायर को साल 2014 के आसपास निकाल दिया था। इसके बाद कई कंपनियों में ड्रू ने काम किया। हालांकि इम्पैक्ट रेसलिंग के सुपरस्टार रह चुके ड्रू ने वहां पर चैंपियनशिप के साथ साथ ग्रैंड चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया। फिलहाल ड्रू अब WWE का हिस्सा हैं और इस समय वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार में से एक हैं।
WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स
इम्पैक्ट रेसलिंग में एजे स्टाइल्स से बड़ा रेसलर कोई नहीं आया है। एजे स्टाइल्स ने लगभग 12 साल इम्पैक्ट रेसलिंग को दिए थे। WWE में कुछ साल पहले Royal Rumble के दौरान स्टाइल्स ने डेब्यू किया और कई चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस वक्त स्टाइल्स WWE का अहम हिस्सा हैं और ओमोस के साथ उनकी टीम बनी हुई है।