WWE एक रेसलिंग कंपनी है लेकिन इसी के साथ इस बिजनेस में कई सारी रेसलिंग कंपनी आई। ये बात सच है कि WWE से बड़ी कोई कंपनी नहीं है। WWE को रोकने के लिए WCW को लॉन्च किया गया था लेकिन WWE ने उसे खरीद लिया। अब टोनी खान AEW लेकर आए हैं और कुछ वक्त से WWE को टक्कर दे रहे हैं।WWE से एक वक्त TNA ने भी लोहा लिया था क्योंकि विंस मैकमैहन के रेसलर्स दूसरी कंपनी में चले गए थे। हालांकि TNA कभी WWE को हरा नहीं पाया लेकिन WWE के कुछ रेसलर्स का करियर वहां शानदार रहा।WWE के पूर्व NXT चैंपियन रॉबर्ट रूडRasslin' History 101@WrestlingIsKingOne of my all-time favorite TNA tag teams,James Storm and Robert Roode:Beer Money,Inc.03:14 AM · Nov 12, 2020425One of my all-time favorite TNA tag teams,James Storm and Robert Roode:Beer Money,Inc. https://t.co/iPr5EHBCZBWWE में रॉबर्ट रूड इस वक्त डॉल्फ जिगलर के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। ये जोड़ी अब WWE के टैग डिवीजन को आगे बढ़ा रही है जिसमें युवा सुपरस्टार्स हैं। रूड अभी भी रिंग में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन वो हर बार नए टैलेंट की तारीफ करते हैं। हालांकि WWE से पहले रूड ने TNA ज्वाइन की थी और उन्होंने टैग टीम में बीयर मनी और जेम्स स्ट्रोम के नाम से जबरदस्त नाम कमाया था। TNA में अच्छे रन के बाद WWE NXT में रूड ने कदम रखा और आते ही NXT की चैंपियनशिप को अपने नाम किया।पूर्व NXT चैंपियन समोआ जोIMPACT Plus@IMPACTPlusAppThrowback Photo of the Day: Samoa Joe and Taz!9:15 PM · Jul 4, 20209513Throwback Photo of the Day: Samoa Joe and Taz! https://t.co/sIDZ9gRIGgसमोआ जो ने TNA में रहते हुए काफी शानदार काम किया और वो कई यादगार फिउड का हिस्सा भी रहे हैं। समोआ जो ने काफी साल जिंदगी के TNA को दिए और बड़ा नाम कमाया। समोआ जो TNA के ट्रिपल क्राउन विजेता रह चुके हैं। कुछ साल पहले समोआ जो ने NXT को ज्वाइन किया और फिर वहां भी जबरदस्त मैच दिए। इसके बाद मेन रोस्टर में डाला गया लेकिन समोआ जो का करियर इतना अच्छा नहीं। चोट के कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है और वो इस समय एक्शन से दूर हैं।