WWE का ड्राफ्ट खत्म हो गया है और कई सारे रेसलर्स को इधर से उधर कर दिया गया है। कई बड़े सुपरस्टार्स WWE RAW से SmackDown में गए हैं। कुछ सुपरस्टार्स का WWE ड्राफ्ट अच्छा हुआ लेकिन कुछ का ब्रांड बदलना WWE फैंस को रास नहीं आया है। अब जो रेसलर्स ब्लू ब्रांड में लड़ते उनमें से कुछ WWE के रेड ब्रांड में आ गए हैं और अच्छी स्टोरीलाइन का इंतजार कर रहे हैं।WWE ड्राफ्ट का आगाज कुछ दिन पहले SmackDown में हुआ था जिसका अंत इस हफ्ते की WWE RAW में हो गया है। इस ड्राफ्ट में ऐसे कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिनको ड्राफ्ट में देखा जा रहा था लेकिन उनको कोई ब्रांड नहीं मिला और वो अब फ्री एजेंट हैं। यहां हम बात करने वाले हैं उन पांच रेसलर्स की जो ड्राफ्ट के बाद फ्री एजेंट बन गए हैं।5- WWE के पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनरWWE@WWE"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft07:06 AM · Oct 2, 20217198852"All because of @HeymanHustle"... @BrockLesnar is a Free Agent.#SmackDown #WWEDraft https://t.co/zBQtMViBKuWWE में साफ है कि ब्रॉक लैसनर एक पार्ट टाइमर रेसलर हैं जैसे जॉन सीना और गोल्डबर्ग है। WWE SummerSlam में लैसनर ने वापसी की थी और अब सऊदी के इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने वाले हैं। WWE ड्राफ्ट में लैसनर को कोई ब्रांड नहीं दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि वो एक फ्री एजेंट है। वहीं लैसनर ने खुद ऐलान किया कि वो एक फ्री एजेंट हैं और इसके लिए उन्होंने पॉल हेमन को शुक्रिया अदा किया था। 4- चोट के कारण WWE सुपरस्टार बेली को ड्राफ्ट में जगह नहीं मिलीBayleyMedia FAN ACCOUNT NOT BAYLEY@BayleyPamBayleyInjured wrestlers don’t get drafted. So, Bayley likely gets to bypass the draft & just go where ever later on 😏06:55 AM · Sep 21, 2021347Injured wrestlers don’t get drafted. So, Bayley likely gets to bypass the draft & just go where ever later on 😏 https://t.co/M8W1hkUVj0इस साल हुए ड्राफ्ट में पूर्व विमेंस चैंपियन बेली का नाम नहीं था और वो एक फ्री एजेंट बन चुकी हैं। WWE के पूर्व चैंपियन बेली ने काफी नाम कमाया है लेकिन चोट के कारण उन्हें ड्राफ्ट में नहीं चुना गया है। अभी बेली फ्री एजेंट हैं, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें बताया गया है कि शायद उनकी वापसी WWE Royal Rumble में हो सकती है। हालांकि देखना होगा कि वापसी के बाद वो किस ब्रांड में शामिल हो सकती हैं।