WWE के साथ साथ रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) रेसलिंग वर्ल्ड के भी बड़े सुपरस्टार हैं। लगभग 20 सालों से WWE में काम कर रहे रैंडी ऑर्टन ने कई किरदार निभाए लेकिन जब जब उन्होंने रिंग में परफॉर्म किया फैंस ने उन्हें हमेशा से पसंद किया। रैंडी ऑर्टन को सबसे ज्यादा हील किरदार में देखा जाता रहा है। रैंडी ऑर्टन ने अपने पार्टनर से लेकर बैकस्टेज ऑफिशियल्स को भी धोखा दिया है। जिसके बाद से कोई भी फैंस रैंडी ऑर्टन पर भरोसा नहीं करता है।रैंडी ऑर्टन ने WWE में रहते हुए कई सारी चैंपियनशिप जीती, बड़े बड़े दिग्गजों को हराया। रैंडी ऑर्टन को WWE में लैजेंड किलर भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने शुरूआती दौर में कई सारे लैजेंड्स को रिंग में चारों खाने चित किया है। रैंडी ऑर्टन ने WWE में दुश्मन काफी बनाए हैं लेकिन उनके कुछ दोस्त भी यहां मौजूद हैं। चलिए आपको बताते हैं उन पांच रेसलर्स के बारे में जो रैंडी ऑर्टन के दोस्त हैं।5- रैंडी ऑर्टन और WWE दिग्गज ऐज दोनों अच्छे दोस्त हैंA True Friend: @RandyOrton catching @EdgeRatedR on what he’s missed the past nine years. #WrestleMania #LastManStanding pic.twitter.com/XPA0pr8jP9— USA Network (@USA_Network) April 6, 2020WWE रैंडी ऑर्टन और ऐज ने मिलकर काफी काम किया है। जब ऐज की चोट के बाद वापसी हुई तो लगा था कि दोनों की टीम फिर से दिखेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई शुरू हुई। दोनोंं की लड़ाई इतनी अच्छी तरह से दिखाई गई कि ऐज की पत्नी बैथ फिनिक्स को भी इसमें शामिल किया गया।हालांकि फैंस के लिए ये एक फ्यूड था लेकिन असल लाइफ में दोनों अच्छे दोस्त हैं। WWE की रिंग में दोस्त भी दुश्मन होते हैं और दोनों ने अपने हिसाब से और किरदार के साथ काम किया। अभी WWE में ऐज और रैंडी ऑर्टन दोनों अलग अलग ब्रांड में काम कर रहे हैं। उम्मीद फैंस यहीं कर रहे हैं कि एक बार फिर से दोनों की स्टोरीलाइन WWE की रिंग में देखने को मिले।It's been 11 years, 2 months and 22 days since @EdgeRatedR wrestled at Madison Square Garden. 4101 days.Welcome back.#WWEMSG #SmackDown pic.twitter.com/FvDZtj6y7s— Markin' Out (@MarkinOut) September 10, 2021