WWE ने हाल ही में SummerSlam पीपीवी का सफल समापन किया और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे सुपरस्टार्स की वापसी ने इस पीपीवी को और भी खास बना दिया था। इस पीपीवी में WWE को डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और बैकी लिंच जैसे कई नए चैंपियंस मिले थे और ऐसा लग रहा है कि ये नए चैंपियंस लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले हैं।इसके अलावा कुछ चैंपियंस ऐसे भी हैं जो कि लंबे समय से अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन करते हुए आए हैं। ये सुपरस्टार्स ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि WWE द्वारा इन सुपरस्टार्स को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। इस आर्टिकल में हम WWE में मौजूद ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें इस वक्त सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है।5- WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही हैHis name will live forever as #USChampion #DamianPriest!#SummerSlam @ArcherOfInfamy pic.twitter.com/J7TqILwD1w— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 22, 2021WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है। यही वजह है कि अभी तक मेन रोस्टर में कोई भी सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट को पिन के जरिए हरा नहीं पाया है। इसी स्ट्रॉन्ग बुकिंग का फायदा उठाकर प्रीस्ट वर्तमान समय में नए यूएस चैंपियन बन चुके हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिलना जारी रहती है तो शायद ही लंबे समय तक कोई सुपरस्टार उन्हें हराकर उनसे टाइटल जीत पाएगा।WWE डेमियन प्रीस्ट को लंबे समय से स्ट्रॉन्ग बुकिंग इसलिए देती हुई आ रही है क्योंकि शायद कंपनी का प्रीस्ट को WWE का अगला बेबीफेस बनाने का प्लान है। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट को अभी भी मेन रोस्टर में खुद को साबित करना बाकी है।#DamianPriest will LIVE FOREVER. Congratulations to the NEW #USChampion: @ArcherOfInfamy! 🏹 🔥 #SummerSlam #SummerSlamSunday pic.twitter.com/HhujO5NSFX— WWE India (@WWEIndia) August 22, 2021प्रीस्ट SummerSlam में शेमस को हराकर यूएस चैंपियन बनने के बाद इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बनाकर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले & शेमस की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में प्रीस्ट & मैकइंटायर की जीत हुई थी और यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार प्रीस्ट के यूएस टाइटल के पहले चैलेंजर के रूप में सामने आता है।