WWE में सिर्फ चैंपियनशिप जीतना ही कुछ नहीं होता है। एक रेसलर ट्रिपल क्राउन विजेता भी बनना चाहता है। यहां हम ट्रिपल क्राउन विजेता की बात करने वाले हैं लेकिन उससे पहले आपको ये बता देते हैं कि WWE ट्रिपल क्राउन विजेता होता कौन है। WWE में जब रेसलर वर्ल्ड चैंपियनशिप, मिड कार्ड टाइटल और टैग टीम खिताब को अपने करियर के दौरान जीत जाता है वो WWE में ट्रिपल क्राउन विनर होता है। अभी तक सिर्फ WWE में 33 ट्रिपल क्राउन विजेता बने हैं।
WWE में अगर देखें तो स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच, द रॉक और रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर ट्रिपल क्राउन विजेता बन चुके हैं। चलिए आपको उन पांच रेसलर्स का नाम बताने वाले हैं जो ट्रिपल क्राउन विजेता बने हैं जिनके बारे में आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे।
5- द मिज WWE ट्रिपल क्राउन विजेता बन चुके हैं
द मिज ने साल 2004 से WWE के साथ करियर को शुरू किया । साल 2007 में उन्होंने सबसे पहले जॉन मॉरिसन के साथ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। साल 2010 में मिज ने सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता । वहीं साल 2012 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीतते ही द मिज WWE के ट्रिपल क्राउन विजेता बन गए थे। मिज ने कुछ पहले एक बार फिर से WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। द मिज फैंस के बीच काफी फेमस हैं और उनको काफी लोग पसंद करते हैं।
4- कोफी किंग्सटन भी ट्रिपल क्राउन विजेता हैं
WWE में साल 2019 में कोफी किंग्सटन ने चैंपियनशिप को WrestleMania 35 में जीता और ट्रिपल क्राउन विजेता बन गए थे। साल 2008 में कोफी ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे। फिर कुछ महीनों बाद वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को सीएम पंक के साथ जीता था। कोफी ने इसके बाद मिड कार्ड और टैग टीम में शानदार प्रदर्शन किया जबकि वो न्यू डे का हिस्सा है और शानदार काम कर रहे हैं।
3- ड्रू मैकइंटायर भी ट्रिपल क्राउन विजेता हैं
WWE में विंस मैकमैहन ने ड्रू मैकइंटायर की काबिलियत को काफी साल पहले पहचान लिया था। साल 2009 में ड्रू मैकइंटायर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। साल 2010 में टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। हालांकि साल 2014 में मैकइंटायर को WWE से रिलीज कर दिया गया था। इसके कुछ साल बाद ड्रू ने वापसी की और साल 2020 में ब्रॉक लैसनर को WrestleMania में हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
2- JBL भी ट्रिपल क्राउज विजेता बन चुके हैं
साल 2004 में जेबीएल ने SmackDown जमकर धमाल मचाया था। इस दौरान उन्होंने WWE चैंपियनशिप को जीता और कई साल अपना दबदबा बनाए रखा। इससे पहले जेबीएल ने अपने पार्टनर फारूख के साथ मिलकर उन्होंने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया । साल 2009 के वक्त जब उनका आखिरी रन था तब जेबीएल ने पंक को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता और ट्रिपल क्राउन विजेता बने।
1- ऐज स्टाइल्स भी ट्रिपल क्राउन विजेता हैं
इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स एक मेगा स्टार है। WWE का हाथ स्टाइल्स ने 2016 में थामा था जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। स्टाइल्स ने लगातार अच्छा काम किया और साल 2020 में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को जीता और फिर साल 2021 में ओमोस के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीता और ट्रिपल क्राउन विजेता बन गए।