WWE में सिर्फ चैंपियनशिप जीतना ही कुछ नहीं होता है। एक रेसलर ट्रिपल क्राउन विजेता भी बनना चाहता है। यहां हम ट्रिपल क्राउन विजेता की बात करने वाले हैं लेकिन उससे पहले आपको ये बता देते हैं कि WWE ट्रिपल क्राउन विजेता होता कौन है। WWE में जब रेसलर वर्ल्ड चैंपियनशिप, मिड कार्ड टाइटल और टैग टीम खिताब को अपने करियर के दौरान जीत जाता है वो WWE में ट्रिपल क्राउन विनर होता है। अभी तक सिर्फ WWE में 33 ट्रिपल क्राउन विजेता बने हैं।WWE में अगर देखें तो स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच, द रॉक और रैंडी ऑर्टन जैसे रेसलर ट्रिपल क्राउन विजेता बन चुके हैं। चलिए आपको उन पांच रेसलर्स का नाम बताने वाले हैं जो ट्रिपल क्राउन विजेता बने हैं जिनके बारे में आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे।5- द मिज WWE ट्रिपल क्राउन विजेता बन चुके हैंHunter@hunter_binksThe Miz is the goat, lowkey. Never injured, always putting in the work.Grand Slam Champion, Triple Crown Champion, PWI no. one wrestler (2011)#WWEChamber08:19 AM · Feb 22, 20211The Miz is the goat, lowkey. Never injured, always putting in the work.Grand Slam Champion, Triple Crown Champion, PWI no. one wrestler (2011)#WWEChamber https://t.co/GJqRYF67bYद मिज ने साल 2004 से WWE के साथ करियर को शुरू किया । साल 2007 में उन्होंने सबसे पहले जॉन मॉरिसन के साथ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। साल 2010 में मिज ने सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता । वहीं साल 2012 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीतते ही द मिज WWE के ट्रिपल क्राउन विजेता बन गए थे। मिज ने कुछ पहले एक बार फिर से WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। द मिज फैंस के बीच काफी फेमस हैं और उनको काफी लोग पसंद करते हैं।4- कोफी किंग्सटन भी ट्रिपल क्राउन विजेता हैंDom@goodgoddomThe new GOAT.Kofi Kingston.1x WWE Champion (4th black champ ever)4x Intercontinental Champ3x U.S Champ9x Tag Team Champ13th triple crown champ01:34 AM · Feb 13, 20203The new GOAT.Kofi Kingston.1x WWE Champion (4th black champ ever)4x Intercontinental Champ3x U.S Champ9x Tag Team Champ13th triple crown champ https://t.co/TflD2mrBECWWE में साल 2019 में कोफी किंग्सटन ने चैंपियनशिप को WrestleMania 35 में जीता और ट्रिपल क्राउन विजेता बन गए थे। साल 2008 में कोफी ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे। फिर कुछ महीनों बाद वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को सीएम पंक के साथ जीता था। कोफी ने इसके बाद मिड कार्ड और टैग टीम में शानदार प्रदर्शन किया जबकि वो न्यू डे का हिस्सा है और शानदार काम कर रहे हैं।