WWE के 5 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन वो ट्रिपल क्राउन चैंपियन हैं

Ankit
WWE में कई सारे रेसलर्स ट्रिपल क्राउन विजेता है
WWE में कई सारे रेसलर्स ट्रिपल क्राउन विजेता है

2- JBL भी ट्रिपल क्राउज विजेता बन चुके हैं

साल 2004 में जेबीएल ने SmackDown जमकर धमाल मचाया था। इस दौरान उन्होंने WWE चैंपियनशिप को जीता और कई साल अपना दबदबा बनाए रखा। इससे पहले जेबीएल ने अपने पार्टनर फारूख के साथ मिलकर उन्होंने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया । साल 2009 के वक्त जब उनका आखिरी रन था तब जेबीएल ने पंक को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता और ट्रिपल क्राउन विजेता बने।

1- ऐज स्टाइल्स भी ट्रिपल क्राउन विजेता हैं

इसमें कोई शक नहीं है कि एजे स्टाइल्स एक मेगा स्टार है। WWE का हाथ स्टाइल्स ने 2016 में थामा था जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। स्टाइल्स ने लगातार अच्छा काम किया और साल 2020 में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को जीता और फिर साल 2021 में ओमोस के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को जीता और ट्रिपल क्राउन विजेता बन गए।