WWE की दुश्मन कंपनी इस वक्त कोई और नहीं बल्कि AEW हैं। कई सारे WWE के रेसलर्स कंपनी को छोड़ AEW का हाथ थाम चुके हैं। AEW अब धीरे धीरे अपने स्तर को बढ़ा रहा है जिसके कारण दुनियाभर के रेसलर्स WWE की बजाए AEW में जा रहे हैं। WWE के बिग शो (Big Show), मार्क हेनरी, क्रिश्चियन समेत क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज (Dean Ambrose) AEW का हिस्सा है। जबकि हाल ही में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन ने भी डेब्यू कर लिया है।पहले ये माना जाता था कि जो भी रेसलर अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहता था वो सिर्फ और सिर्फ WWE में आना चाहता था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है और रेसलर्स AEW का रुख कर रहे हैं। काफी सारे WWE के रेसलर्स भले ही रिलीज होकर AEW में जा चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें कभी भी WWE का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच रेसलर्स का नाम बताते हैं जिन्हें बिल्कुल भी AEW में नहीं जाना चाहिए।5- WWE की फेमस सुपरस्टार बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEChampy Spice.09:55 AM · Sep 18, 2021216281724Champy Spice. https://t.co/zT5roXU4N7बैकी लिंच ने WWE के विमेंस डिवीजन को तगड़ा किया हैं इसमें कोई शक नहीं है। WWE SmackDown की विमेंस चैंपियन ने WWE WrestleMania का मेन इवेंट भी लड़ा है। बैकी लिंच WWE में आज के दौर की सबसे बड़ी सुपरस्टार मानी जाती हैं। AEW का विमेंस डिवीजन अभी स्ट्रॉन्ग नहीं है और वो बैकी लिंच को जरूर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे लेकिन बैकी को WWE छोड़ AEW में कभी नहीं जाना चाहिए क्योंकि जो नाम विंस ने उन्हें दिया है वो शायद ही टोनी खान दे पाए।Fightful Wrestling@Fightful2 years ago today, Becky Lynch became double champion in the main event of #WrestleMania 354:30 PM · Apr 7, 202115622192 years ago today, Becky Lynch became double champion in the main event of #WrestleMania 35 https://t.co/u3GvIDBXyw