WWE में वर्तमान समय में डे 1 (Day 1) पीपीवी के लिए बिल्ड-अप जारी है। इस पीपीवी के लिए अधिकतर मैचों की घोषणा हो चुकी है और बता दें, Day 1 का आयोजन अगले साल 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होगा। इस महीने किसी भी पीपीवी का आयोजन नहीं किया जाने वाला है और साल 2021 समाप्त होने में लगभग एक हफ्ता रह गया है। यह साल WWE के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है और इस साल कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी से फैंस काफी खुश हुए थे।वहीं, इस साल बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के रिलीज किये जाने की वजह से फैंस दुखी भी हुए थे। इसके अलावा इस साल कई नए सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिया गया और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनका ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हुआ। ऐसा लग रहा है कि कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शायद अगले साल भी पुश नहीं दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें शायद साल 2022 में भी पुश नहीं दिया जाएगा।5 & 4- WWE सुपरस्टार्स शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस साल हर्ट बिजनेस (बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन) को तोड़ दिया गया था। इस टीम के टूटने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को पुश मिलना रूक गया था और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हुआ था। हालांकि, कुछ महीने पहले हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिला था लेकिन इसके बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स को पुश मिलना शुरू नहीं हुआ है। View this post on Instagram Instagram Postऐसा लग रहा है कि सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को शायद साल 2022 में भी पुश नहीं मिलने वाला है और यह काफी दुख की बात है। देखा जाए तो शैल्टन बेंजामिन दिग्गज सुपरस्टार हैं और सेड्रिक भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का इन दोनों सुपरस्टार्स को पुश देने का कोई प्लान नहीं है।