WWE में वर्तमान समय में डे 1 (Day 1) पीपीवी के लिए बिल्ड-अप जारी है। इस पीपीवी के लिए अधिकतर मैचों की घोषणा हो चुकी है और बता दें, Day 1 का आयोजन अगले साल 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को होगा। इस महीने किसी भी पीपीवी का आयोजन नहीं किया जाने वाला है और साल 2021 समाप्त होने में लगभग एक हफ्ता रह गया है। यह साल WWE के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है और इस साल कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी से फैंस काफी खुश हुए थे।
वहीं, इस साल बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के रिलीज किये जाने की वजह से फैंस दुखी भी हुए थे। इसके अलावा इस साल कई नए सुपरस्टार्स को बड़ा पुश दिया गया और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिनका ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हुआ। ऐसा लग रहा है कि कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें शायद अगले साल भी पुश नहीं दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम WWE के 5 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें शायद साल 2022 में भी पुश नहीं दिया जाएगा।
5 & 4- WWE सुपरस्टार्स शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर
WWE Raw में इस साल हर्ट बिजनेस (बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन) को तोड़ दिया गया था। इस टीम के टूटने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को पुश मिलना रूक गया था और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हुआ था। हालांकि, कुछ महीने पहले हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिला था लेकिन इसके बावजूद इन दोनों सुपरस्टार्स को पुश मिलना शुरू नहीं हुआ है।
ऐसा लग रहा है कि सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को शायद साल 2022 में भी पुश नहीं मिलने वाला है और यह काफी दुख की बात है। देखा जाए तो शैल्टन बेंजामिन दिग्गज सुपरस्टार हैं और सेड्रिक भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का इन दोनों सुपरस्टार्स को पुश देने का कोई प्लान नहीं है।
3- WWE सुपरस्टार मेस
WWE सुपरस्टार मेस ने द रेट्रीब्यूशन फैक्शन के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इस फैक्शन के टूटने के बाद मेस, टी-बार के साथ टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, इस साल हुए ड्राफ्ट में इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग कर दिया गया था।
वर्तमान समय में मेस SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन इस ब्रांड में वो शायद ही कभी ऑन-स्क्रीन नजर आते हैं। देखा जाए तो मेस का किसी मल्टी-मैन मैच के दौरान ही इस्तेमाल किया जाता है और इस वक्त कंपनी का उन्हें पुश देने का कोई प्लान नहीं है। संभव यह भी है कि मेस को साल 2022 में भी शायद WWE में पुश नहीं दिया जाएगा।
2- WWE सुपरस्टार रिकोशे
इस बात में कोई शक नहीं है कि WWE सुपरस्टार रिकोशे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और मैचों के दौरान वो अक्सर बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके सभी को आश्चर्यचकित कर देते हैं। हालांकि, वर्तमान समय में WWE में उनका ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
बता दें, रिकोशे वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन इस ब्रांड में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पा रहे हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि रिकोशे को साल 2022 में भी ज्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि, रिकोशे जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार का ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना काफी दुखद है।
1- WWE सुपरस्टार जिंदर महल
जिंदर महल इस साल Raw के जरिए WWE में अपनी वापसी करते हुए दिखाई दिए थे। वापसी के बाद जिंदर को केवल ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ बड़े फ्यूड का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि, इस पूरे फ्यूड के दौरान जिंदर को कमजोर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था।
इसके बाद इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में जिंदर महल को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। इस ब्रांड में आने के बाद भी महल को पुश नहीं दिया गया और वो इस ब्रांड में ज्यादातर मल्टी-मैन मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल कंपनी के पास महल के लिए कोई प्लान नहीं है और साल 2022 में भी उन्हें पुश मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।