WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते सैमी जेन (Sami Zayn), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) समेत अन्य सुपरस्टार्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। साथ ही WWE के नए पीपीवी Day1 की स्टोरीलाइंस को भी दिलचस्प बनाने की कोशिश की गई।WWE@WWETHE BEAST. THE OVERALLS.@BrockLesnar is LIVE on #SmackDown!!!6:41 AM · Dec 11, 20214904697THE BEAST. THE OVERALLS.@BrockLesnar is LIVE on #SmackDown!!! https://t.co/L681yTSboPशो में शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स, टोनी स्टॉर्म समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने बड़ी जीत दर्ज की और मेन इवेंट में द न्यू डे ने जीत दर्ज कर खुद को WWE की बेस्ट टैग टीम साबित किया। इस बीच कई सुपरस्टार्स इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नजर नहीं आए, जिनकी WWE को काफी कमी खली। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी इस हफ्ते SmackDown को काफी ज्यादा कमी खली।5)WWE सुपरस्टार रोमन रेंसरोमन रेंस का नाम इस समय हर प्रो रेसलिंग फैन की जुबान पर छाया हुआ है। रेंस मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और ये बेल्ट पिछले 460 दिनों से भी ज्यादा समय से उनके पास है। Survivor Series 2021 में उन्हें बिग ई के खिलाफ जीत मिली, लेकिन आपको याद दिला दें कि अभी तक उनकी ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है।पिछले हफ्ते सैमी जेन को ट्राइबल चीफ के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल शॉट मिला, लेकिन उस मेन इवेंट मैच में द बीस्ट, जेन की हार का कारण बने थे। जिसके बाद Day1 पीपीवी के लिए लैसनर vs रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया। चूंकि मैच तय हो चुका है, इसलिए कयास लगाए जाने लगे थे कि इस हफ्ते द बीस्ट और ट्राइबल चीफ आमने-सामने आ सकते हैं।Roman Reigns@WWERomanReignsI don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay17:54 AM · Dec 4, 2021213492153I don’t follow anyone. On any show. Life in the Main Event. #Smackdown #WWEDay1 https://t.co/Q6DYEiokkEमगर रेंस इस हफ्ते कहीं भी नजर ही नहीं आए, वहीं द ब्लडलाइन में उनके पार्टनर्स द उसोज़ को बेस्ट टैग टीम ट्रिपल थ्रेट मैच में द न्यू डे के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। एक तरफ जे और जिमी उसो को SmackDown में रेंस की सबसे ज्यादा कमी खली और उनकी लैसनर के खिलाफ फ्यूड को भी आगे नहीं बढ़ाया जा सका।