#4 मिकी जेम्स
WWE में मिकी जेम्स की गिरवाट किसी परी कहानी से कम नहीं है। एक समय पर वो कंपनी की एक बड़ी डीवा थी और फिर कुछ समय के भीतर ही उन्हें कंपनी से बाहर किया गया। इसके पीछे की वजह जॉन सीना को समझा जा रहा है। 2000 के अंत में मिकी जेम्स केनी दिक्स्त्र को डेट किया करती थी और उस समय केनी ने मिकी पर जॉन सीना के साथ उनपर धोखा देने का आरोप लगाया। इसके बाद केनी का WWE करियर खत्म हो गया और इसका असर मिकी जेम्स के करियर पर भी दिखने लगा। इसके बाद जॉन सीना ने अपनी स्कूल के प्यार से साल 2009 में शादी कर ली। जॉन सीना की छवि को साफ रखने के लिए WWE ने मिकी को फ्रेम से बाहर करने की कशिश की और पिग्गी जेम्स जैसे आईडिया के साथ आएं। इसके बाद मिकी ने कंपनी छोड़ दी और TNA में हाथ आजमाने चली गयी।
Edited by Staff Editor