#1 बैड न्यूज़ बैरेट
Ad
PG एरा में नेक्सस एक सबसे अच्छी स्टोरीलाइन थी। स्टेबल के सभी सदस्य ये उम्मीद कर रहे थे कि इसके बाद उनका करियर आसमान छू लेगा। जैसा उनका काम था उसके बाद उनका ऐसा सोचना भी बनता था।उस दौरान बैरेट ने काफी काबिलियत दिखाई लेकिन सीना की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। क्रिस जैरिको और एज के अनुसार समरस्लैम 2010 में बैरेट के जीत की बात तय हुई थी, लेकिन सीना ने बैरेट के खिलाफ हारने से इनकार कर दिया। इसके उल्ट सीना ने अकेले नेक्सस का सफाया कर डाला और उन्हें हमेशा के लिए दबा दिया। इसके बाद बैरेट ने सामने आकर कहा कि उन्हें सीना पसंद नहीं हैं, लेकिन वो उनका सम्मान करते हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor