WWE सर्वाइवार सीरीज (Survivor Series) पीपीवी पिछले करीब साढ़े तीन दशकों से हर साल फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इसकी गिनती अब साल में होने वाले सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में की जाती है और WWE अभी इस पीपीवी के 35वें संस्करण के आयोजन की तैयारी में जुटी है।
Survivor Series 2021 में रोमन रेंस, शार्लेट फ्लेयर और बिग ई जैसे बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस पीपीवी का इतिहास कई दशकों पुरा रहा है और इसमें आंद्रे द जायंट, हल्क होगन और द अंडरटेकर जैसे महान रेसलर्स फाइट कर चुके हैं।
कई सुपरस्टार्स काफी समय से WWE में काम कर रहे हैं, इसलिए वो कई बार Survivor Series पीपीवी के मैच कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं। ज्यादा मैच लड़ना मतलब उनका जीत-हार का रिकॉर्ड भी ज्यादा ही होगा। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें Survivor Series में सबसे ज्यादा हार मिली हैं।
5) WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन - 7 हार
कोफी किंग्सटन पिछले करीब डेढ़ दशक के समय से WWE से जुड़े हुए हैं और इस लंबे सफर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। जहां तक उनके Survivor Series डेब्यू की बात है, वो उन्होंने साल 2009 में किया, जब उनकी रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड चरम पर थी।
उस मैच में टीम किंग्सटन विजयी रही, यानी उनके Survivor Series के सफर की शुरुआत काफी अच्छी रही। मगर उसके बाद वो 9 अन्य मौकों पर इस पीपीवी के मैच कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन उनमें से 7 में किंगस्टन को हार झेलनी पड़ी। उनका Survivor Series में जीत-हार का रिकॉर्ड अभी 3-7 का है।
किंग्सटन अपने करियर में अधिकांश मौकों पर Survivor Series एलिमिनेशन मैचों का हिस्सा बने हैं। इस साल उन्हें पीपीवी के कार्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन मेंस टीम SmackDown में एक स्थान अभी खाली है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो किंग्सटन को मिलता है या किसी अन्य सुपरस्टार को।
4) द बिग शो - 7 हार
द बिग शो चाहे अब AEW में जा चुके हैं, लेकिन WWE में उन्हें करीब 2 दशकों तक काम करने का अनुभव है। उनका WWE डेब्यू साल 1999 में हुआ और थोड़े ही समय में वो कंपनी के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उन्होंने 1999 में अपना पहला Survivor Series मैच लड़ा, जिसमें उन्होंने ट्रिपल एच और द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इस पीपीवी में कुल मिलाकर बिग शो ने 15 मैच लड़े, जिनमें से उन्हें 8 में जीत और 7 में हार झेलनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़े।
3) केन - 7 हार
केन WWE के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं और अब राजनीति में कदम रख चुके हैं। नॉक्स काउंटी के मेयर को WWE में पहचान तब मिलनी शुरू हुई जब उन्होंने द अंडरटेकर के साथ मिलकर 'द ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन' नाम की टीम बनाकर काम करना शुरू किया। केन Survivor Series में अंडरटेकर, क्रिस जैरिको और एक्स-पैक जैसे नामी रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं। इस पीपीवी में उन्होंने 17 मैच लड़े, जिनमें से 8 में जीत, 7 में हार और 2 नो-कॉन्टेस्ट करार दिए गए।
2) ट्रिपल एच - 8 हार
ट्रिपल एच अपने करियर में 14 बार WWE चैंपियन बनने के अलावा भी कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने साल 1995 में अपना Survivor Series डेब्यू किया, लेकिन उनकी टीम 'द रॉयल्स' को 'द डार्कसाइड' के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
इस पीपीवी में उन्होंने कुल 13 मैच लड़े, जिनमें से उन्हें केवल 4 में जीत मिल पाई। 8 में उन्हें हार मिली और 1 मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। इस दौरान उनके शॉन माइकल्स, जॉन सीना और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ मुकाबले बेहद यादगार साबित हुए थे।
1) शॉन माइकल्स - 10 हार
WWE के सबसे आइकॉनिक सुपरस्टार्स में से एक शॉन माइकल्स Survivor Series में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने इस पीपीवी में कुल 17 मैच लड़े, जिनमें से उन्हें 7 में जीत और 10 बड़ी हार झेलनी पड़ीं। साल 1989 में उनका Survivor Series डेब्यू हुआ था, जिसमें उनकी टीम 'द अल्टीमेट वॉरियर्स' को 'द हीनन फैमिली' के खिलाफ जीत मिली थी। इस पीपीवी में उनके ट्रिपल एच, जॉन सीना और ब्रेट हार्ट समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच सबसे यादगार रहे।