सीएम पंक (Cm Punk) जिन्होंने WWE में कम समय में बहुत नाम कमाया आज AEW का हिस्सा हैं। सीएम पंक को द बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से भी जाना जाता है। साल 2005 में रिंग ऑफ हॉनर का साथ छोड़ने के बाद सीएम पंक ने WWE का हाथ थामा था।
पंक ने ECW के साथ रहते हुए एक बड़ा नाम अपना बनाया और खुद को सबसे अलग साबित किया। जिसके कारण आज भी पंक को बड़ा रेसलर माना जाता है। साल 2014 के बाद पंक ने WWE को छोड़ दिया था लेकिन यहां हम आपको बताने वाले हैं कि पंक ने WWE में ऐसे पांच कौनसे काम थे जो वो कर नहीं पाए।
5 WWE यूएस टाइटल नहीं जीत पाए सीएम पंक
सीएम पंक ने WWE में वो नाम कमाया है जिसकी बातें आज भी होती है। WWE में रहते हुए पंक ने सिंगल्स से टैग टीम टाइटल अपने नाम किए हैं। लेकिन एक बार भी यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाए। इस टाइटल को WWE के दिग्गजों ने अपने कंधों पर सजाया है लेकिन पंक जो WWE के दिग्गजों की लिस्ट में शुमार हो गए थे वो कभी इस खिताब को अपने नाम नहीं कर पाए। पंक को कई बार यूएस टाइटल की पिक्चर में डालने की कोशिश की गई थी लेकिन वो पूरी कहानी सफल नहीं हो पाई । पंक ना सिर्फ यूएस टाइटल नहीं जीत पाए बल्कि ग्रंड स्लैम विजेता बनने से भी रह गए।
4- किंग ऑफ द रिंग नहीं बन पाए
WWE किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट काफी बड़ा है क्योंकि इसको जीतकर सुपरस्टार्स का करियर बेहद शानदार बन गया। इस खिताब को ट्रिपल एच, स्टीव ऑस्टिन और बुकर टी जैसे रेसलर्स ने अपने नाम किया है। हाल ही में सऊदी में खत्म हुए Crown Jewel में जे़वियर वुड्स ने अपने नाम ये टाइटल किया। वहीं सीएम पंक की बात कि जाए तो उन्होंने सिंगल्स में अच्छा काम किया लेकिन किंग ऑफ द रिंग का खिताब जीतने में नाकामयाब रहे। पंक ने अपने करियर के दौरान तीन किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन एक बार भी जीत का स्वाद नहीं चख पाए।
3- ट्रिपल एच को कभी नहीं हरा पाए
WWE में सीएम पंक और ट्रिपल एच का पहला मैच नाइट ऑफ चैंपियंस में हुआ था जिसमें ट्रिपल एच ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद WrestleMania 30 में ट्रिपल एच और पंक का मैच हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और WWE को पंक ने छोड़ दिया। इसी के साथ पंक कभी भी ट्रिपल एच को हरा नहीं पाए।
2- Royal Rumble को कभी नहीं जीत पाए
WWE Royal Rumble को जो भी जीतता है वो आगे जाके बड़ा रेसलर बनता है। पंक अपने करियर में कई बार Royal Rumble मैचों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन कभी भी इसमें जीत दर्ज नहीं कर पाए। आपको बता दें कि WWE में पंक का आखिरी मैच भी Royal Rumble मैच ही था और धोखे से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
1- WrestleMania का कभी मेन इवेंट नहीं किया
WWE में सीएम पंक ने टाइटल जीता इसके अलावा रिकॉर्ड भी बनाया लेकिन कभी भी ग्रैंड स्टेज के मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बने। WWE WrestleMania 29 में अंडरटेकर और पंक का मैच मेन इवेंट में होने वाला था लेकिन द रॉक और जॉन सीना का मुकाबला बुक किया गया। अपने करियर के दौरान पंक ने 8 WrestleMania में हिस्सा लिया लेकिन एक बार भी वो मेन इवेंट मैच नहीं लड़ पाए।