WWE के 2022 सीजन के सबसे पहले रॉ (Raw) एपिसोड की शुरुआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) के सैगमेंट से हुई। अब हेमन दोबारा लैसनर के एडवोकेट बन गए हैं और Raw के सैगमेंट में उन्होंने मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की बेइज्जती भी की।शो में इसके अलावा अल्फा अकादमी, रेजी और डैना ब्रूक, क्वीन ज़ेलिना और कार्मेला, स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डेमियन प्रीस्ट और ओमोस की बड़ी जीत भी देखने को मिलीं। वहीं द मिज़, बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस और विंस मैकमैहन के दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिले। इसके अलावा Royal Rumble मैचों के लिए कई बड़े नाम भी सामने आए हैं।मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर मैच हुआ, जिसके बाद ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble के लिए अपना नया चैलेंजर मिल गया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Royal Rumble में फैंस को मिलेगा ड्रीम मैचBobby Lashley@fightbobby⌛️ #RoyalRumble twitter.com/fightbobby/sta…Bobby Lashley@fightbobby⏳9:37 AM · Jan 4, 20221885336⏳ https://t.co/RWE4DUEJhN⌛️ #RoyalRumble twitter.com/fightbobby/sta… https://t.co/UK1wSPVYWQWWE यूनिवर्स पिछले काफी समय से बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर ड्रीम मैच की मांग करता आया है। आपको याद दिला दें कि Day1 प्रीमियम लाइव इवेंट के फैटल-4-वे WWE चैंपियनशिप मैच में आखिरी समय पर ब्रॉक लैसनर को शामिल कर उसे फैटल-5-वे बना दिया गया था।WWE में लैश्ले और लैसनर पहली बार आमने-सामने आए, जिसमें लैश्ले द्वारा द बीस्ट पर लगे जोरदार स्पीयर को देख फैंस झूम उठे थे। उसके बाद इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले शामिल रहे।Ryan Pappolla@BodieIsRyanAnd we’ve been waiting for this moment all our lives. #WWERaw9:30 AM · Jan 4, 2022858135And we’ve been waiting for this moment all our lives. #WWERaw https://t.co/8297TpXy4Zअंत में लैश्ले ने ओवेंस को स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए इस मैच को जीता और Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया। ये पहली बार होगा जब फैंस WWE के किसी सिंगल्स मैच में लैसनर और लैश्ले को एक-दूसरे से भिड़ते देखेंगे।