WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और शॉट्जी (Shotzi) vs साशा बैंक्स (Sasha Banks) और टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) के टैग टीम मुकाबले से हुई, जिसमें ब्लू ब्रांड की विमेंस चैंपियन का पिन होना सबसे चौंकाने वाला लम्हा रहा।WWE@WWEToni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown6:57 AM · Dec 18, 20211976418Toni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown https://t.co/LgQzobphXaशो में इसके अलावा द वाइकिंग रेडर्स, रिज हॉलैंड, नेओमी और द न्यू डे की बड़ी जीत भी देखने को मिली। वहीं ड्रू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन, पॉल हेमन, किंग वुड्स और सैमी जेन के सैगमेंट्स ने इस इवेंट को दिलचस्प बनाया। साथ ही Day1 पीपीवी से पूर्व नई स्टोरीलाइंस के शुरू होने के संकेत भी मिले हैं।मेन इवेंट में रोमन रेंस काफी निराश नजर आए, जहां उनके द्वारा पॉल हेमन पर हुए अटैक के बाद ब्रॉक लैसनर ने वहां मौजूदा सभी लोगों की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE में जिंदर महल की हार का सिलसिला जारीWWE@WWEShanky has taken over!#SmackDown @DilsherShanky7:15 AM · Dec 18, 2021414103Shanky has taken over!#SmackDown @DilsherShanky https://t.co/jCVFnKqdeZWWE में जिंदर महल ने इसी साल मई के महीने में चोट से उबरने के बाद वापसी की थी। उनके साथ वीर महान और शैंकी ने भी अपना डेब्यू किया, जिससे प्रतीत होने लगा था कि महल के जरिए WWE 2 नए भारतीय सुपरस्टार्स को पुश देना चाहती है।दुर्भाग्यवश अभी तक किसी को भी बड़ा पुश नहीं मिल पाया है। इस हफ्ते SmackDown में जिंदर महल और शैंकी ने टीम बनाकर द वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। मैच ज्यादा लंबा नहीं चला, जिसमें एरिक और इवार ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है।आपको याद दिला दें कि 2021 के ड्राफ्ट में महल और शैंकी को SmackDown में भेजा गया था, मगर उनकी लूज़िंग स्ट्रीक Raw से ही चली आ रही है। महल को अभी तक आखिरी जीत अक्टूबर महीने के Raw एपिसोड में मिली थी। भारतीय सुपरस्टार्स को लगातार मैचों में मिल रही हार उनके भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।