ज़ाया ली की मेन रोस्टर पर पहली संभावित फ्यूड?
Ad
ज़ाया ली ने इसी महीने SmackDown के एपिसोड में सोन्या डेविल, नटालिया और शायना बैज़लर के खिलाफ नेओमी के बचाव में एंट्री लेकर अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इस हफ्ते SmackDown में एक बैकस्टेज इंटरव्यू में नटालिया ने खुद की तारीफ की और ज़ाया ली को चेतावनी भी दी। सैगमेंट छोटा जरूर रहा, लेकिन इसके जरिए नटालिया vs ली फ्यूड शुरू होने के संकेत जरूर मिले हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये WWE मेन रोस्टर पर ली की सबसे पहली फ्यूड होगी।
Edited by Aakanksha