WWE Day1, साल 2022 के पहले दिन आयोजित हुआ, जिसके मेन शो की शुरुआत द उसोज़ vs द न्यू डे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ हुई। वहीं उससे पहले प्री शो में शेमस (Sheamus) और रिज हॉलैंड (Ridge Holland) की टीम ने सिजेरो (Cesaro) और रिकोशे (Ricochet) की टीम को हराया।WWE@WWE#AndSTILL!#WWEDay17:42 AM · Jan 2, 20224219576#AndSTILL!#WWEDay1 https://t.co/SmItpz4Ankइसके अलावा शो में द उसोज़, ड्रू मैकइंटायर, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), ऐज और बैकी लिंच की बड़ी जीत देखने को मिलीं। पीपीवी में कुल 4 चैंपियनशिप मैच हुए, जिनमें से 3 में डिफेंडिंग चैंपियंस अपने-अपने टाइटल्स को रिटेन करने में सफल रहे, लेकिन मेन इवेंट में बहुत बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला।फैटल-5-वे WWE चैंपियनशिप मैच ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिसमें प्रो रेसलिंग फैंस को एक नया WWE चैंपियन देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Day1 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में देखने को मिलेगी ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले फ्यूडWWE@WWESPEAR! ⚡️#WWEDay1 @fightbobby @BrockLesnar9:17 AM · Jan 2, 20222254377SPEAR! ⚡️#WWEDay1 @fightbobby @BrockLesnar https://t.co/bXv6g1WcG0बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद कुछ समय तक उन्हें एक मिड-कार्ड रेसलर के रूप में दिखाया गया। मगर उसी समय से उनके ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मैच की मांग तेज होने लगी थी। लैश्ले के करियर ने आखिरकार 2020 के समय में नई उड़ान भरनी शुरू की और MVP का साथ मिलने से वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।बॉबी लैश्ले Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच में पहले से शामिल थे, इसलिए आखिरी समय पर लैसनर के उस मैच में शामिल होने से फैंस काफी खुश हो उठे थे। आपको याद दिला दें कि मैच के आखिरी क्षणों में लैश्ले ने द बीस्ट को जोरदार स्पीयर लगाकर हर्ट लॉक भी लगाया, लेकिन अंत में लैसनर ने बिग ई को पिन कर जीत हासिल की।लैसनर और लैश्ले की टक्कर को देख इस बात के संकेत मिले हैं कि WrestleMania 38 के लिए जल्द ही लैश्ले vs लैसनर फ्यूड शुरू हो सकती है। वहीं द बीस्ट की WWE चैंपियनशिप जीत इस ओर भी इशारा कर रही है कि लैश्ले इस बार Royal Rumble विजेता बन सकते हैं।