WWE Royal Rumble 2022 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और इस हफ्ते रॉ (Raw) में उससे जुड़ी कई दिलचस्प चीज़ें देखने को मिली। Raw में इस हफ्ते की शुरुआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने की, जिसमें उनकी बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ जुबानी जंग हुई।
शो में ओटिस और चैड गेबल की टीम, रॉबर्ट रूड, डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज़ की टीम, सैथ रॉलिंस, ओमोस और एजे स्टाइल्स की बड़ी जीत भी देखने को मिली। इस बीच नए टैग टीम चैंपियंस देखने को मिले, बड़े सुपरस्टार को धोखा मिला, ऐज और सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के रोचक सैगमेंट्स भी देखने को मिले।
वहीं मेन इवेंट में डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन vs बियांका ब्लेयर ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जिसकी विजेता को Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल शॉट मिला है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)WWE को मिले नए Raw टैग टीम चैंपियंस
पिछले कुछ हफ्तों से Raw में अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) को मजबूत दिखाया जा रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वो Royal Rumble 2022 में RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) की चैलेंजर टीम बन सकते हैं। मगर ओटिस और गेबल को चैंपियनशिप मैच उम्मीद से काफी पहले ही मिल गया।
आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते अल्फा अकादमी ने चैंपियन टीम को क्लीन तरीके से RK-Bro को हराया था। इस हफ्ते उन्होंने ऑर्टन और रिडल को चैंपियनशिप बेल्ट्स के लिए चैलेंज किया, जहां मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
जैसे ही ओटिस ने द वाइपर को पिन किया, तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। ओटिस और गेबल की टीम पहली बार Raw टैग टीम चैंपियन बनी है। हालांकि गेबल पहले भी अन्य पार्टनर्स के साथ टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन ओटिस का यह WWE में पहला टाइटल है।
#)Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को मिली नई चैलेंजर
पिछले हफ्ते Raw में WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने ऐलान किया था कि डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन vs बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच होगा। मैच की विजेता को Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने वाला था।
इस हफ्ते तीनों का मैच हुआ, जिसमें उम्मीद की जा रही थी कि ब्लेयर को जीत मिल सकती है, लेकिन अंत में ड्रूड्रॉप ने जीत दर्ज कर बैकी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है। मगर इस बीच मैच में बैकी लिंच का दखल इस ओर इशारा कर रहा है कि उनकी ब्लेयर के साथ दुश्मनी अभी समाप्त होने से बहुत दूर है।
#)Raw में हुआ बड़ा धोखा
रिया रिप्ली और निकी A.S.H, दोनों पूर्व Raw विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं और पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे की टैग टीम पार्टनर भी बनी हुई थीं। दोनों ने एकसाथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती, लेकिन इस हफ्ते Raw में निकी द्वारा रिप्ली पर हुए अटैक के बाद इस टीम का अंत हो गया है।
यह भी गौर करने वाली बात रही कि WWE ने अभी तक निकी के सुपरहीरो गिमिक का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था। मगर रिप्ली को धोखा देने के बाद निकी ने कहा कि 'Almost Superhero' को किसी की जरूरत नहीं है। अब रिप्ली को बड़ा पुश मिले या ना, लेकिन निकी को जरूर हील किरदार में पुश मिलने के संकेत दिए गए हैं।
#)एलेक्सा ब्लिस का नया कैरेक्टर
एलेक्सा ब्लिस, Extreme Rules 2021 में शार्लेट फ्लेयर के हाथों हार के बाद से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आ रही थीं। आपको याद दिला दें कि उस मैच में शार्लेट ने लिली को तोड़ दिया था। अब कई महीनों के बाद इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस नजर आईं, जहां उन्हें थेरेपी सेशन लेते देखा गया।
हालांकि ब्लिस के लुक्स पहले जैसे हैं मगर वो अब किसी साइकोपैथ (मनोरोगी) की तरह बर्ताव कर रही हैं। यानी अब जो भी उनके सामने आएगा, उसका बुरा हाल होना तय है। देखना दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें इस नए किरदार में किस तरह बुक करती है।
#)शेल्टन बैंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर Royal Rumble के WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देंगे?
इस हफ्ते Raw की शुरुआत ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट से हुई, जिसमें बॉबी लैश्ले ने MVP के साथ एंट्री ली। एक बैकस्टेज सैगमेंट में सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बैंजामिन से लैश्ले पहले ही कह चुके थे कि द हर्ट बिजनेस अब खत्म हो चुकी है। इसलिए जब लैश्ले और लैसनर का सैगमेंट खत्म होने वाला था तभी एलेक्जेंडर और बैंजामिन ने लैश्ले पर अटैक कर दिया।
आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2022 में द बीस्ट को लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच को डिफेंड करना है। मगर बैंजामिन और एलेक्जेंडर के अटैक से संकेत मिले हैं कि Royal Rumble 2022 के WWE चैंपियनशिप मैच में भी उनका दखल देखने को मिल सकता है। साथ ही WWE के पास लैसनर और बैंजामिन को भी एकसाथ बुक करने का मौका होगा।