WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शो की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) समेत चैंबर मैच में लैश्ले के सभी चैलेंजर्स नजर आए।WWE@WWEWho wins the suit game tonight on #WWERaw?@WWERollins @fightbobby6:38 AM · Feb 15, 2022844203Who wins the suit game tonight on #WWERaw?@WWERollins @fightbobby https://t.co/Yshj0AGukvइसके अलावा इवेंट में स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डेमियन प्रीस्ट, ओमोस, गौंटलेट मैच में बियांका ब्लेयर की बड़ी जीत हुई और इस बीच अल्फा अकादमी ने भी शानदार अंदाज में जीत हासिल की। वहीं बैकी लिंच और लीटा का सैगमेंट भी बेहद दिलचस्प साबित हुआ। एलेक्सा ब्लिस को फिट घोषित कर दिया गया है और इवेंट में एक बड़ा धोखा भी देखने को मिला।मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन का एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला, इस बीच अल्फा अकादमी ने दखल देकर इस मैच को दिलचस्प बनाया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Elimination Chamber 2022 के किसी बड़े मोमेंट का हिस्सा बन सकते हैं ऑस्टिन थ्योरीWWE@WWEF-5 to @austintheory1!@BrockLesnar is READY for #WWEChamber this Saturday.#WWERaw6:50 AM · Feb 15, 20221159241F-5 to @austintheory1!@BrockLesnar is READY for #WWEChamber this Saturday.#WWERaw https://t.co/MHfnp7hfUPRaw में इस हफ्ते की शुरुआत बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से हुई, जिसमें Elimination Chamber 2022 के WWE चैंपियनशिप मैच में उनके चैलेंजर्स बनने वाले सभी सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिला। सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, रिडल और एजे स्टाइल्स ने अपनी जीत का दावा किया।इस बीच ब्रॉक लैसनर भी बाहर आए, लेकिन इस दौरान ऑस्टिन थ्योरी उनपर अटैक करने की गलती कर बैठे। द बीस्ट ने गुस्से में आकर थ्योरी को पहले सुपलेक्स और उसके बाद एफ-5 भी लगाया। इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि थ्योरी को इस समय बहुत बड़ा पुश देने की कोशिश की जा रही है।अब Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट से ठीक पहले उनका लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार के साथ सैगमेंट में शामिल होना दर्शा रहा है कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में लैसनर के जरिए थ्योरी को किसी बहुत बड़े मोमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस तरह की स्थिति को देखते हुए क्या ऐसा कहना गलत होगा कि WWE, लैसनर को थ्योरी के हाथों एलिमिनेट होने के लिए बुक कर सकती है?