WWE ने इस हफ्ते साल 2021 के आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड को होस्ट किया, जिसकी शुरुआत RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने अल्फा अकादमी के मेंबर्स ओटिस (Otis) और चैड गेबल (Chad Gable) को हराने की बात कही।WWE@WWEAs @SuperKingofBros picks up the win, @otiswwe wastes no time in sending a message!#WWERaw6:51 AM · Dec 28, 2021428113As @SuperKingofBros picks up the win, @otiswwe wastes no time in sending a message!#WWERaw https://t.co/3jOs29ovEMशो में इसके अलावा रिडल, रैंडी ऑर्टन, टमीना और रेजी की टीम, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, एजे स्टाइल्स, केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर की DQ से जीत भी देखने को मिली। Raw में द मिज़, केविन ओवेंस और एजे स्टाइल्स के सैगमेंट्स ने भी फैंस का काफी मनोरंजन किया।मेन इवेंट में द मिज़ और मरीस का वेडिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें एरिक बिशफ भी नजर आए। उसके बाद WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के आने से भी ये सैगमेंट बहुत दिलचस्प बना। शो में हुई इन्हीं सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Day1 पीपीवी के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैच सामने आयाWWE@WWETHE STREET PROFITS WIN THE RK-BRONAMENT!@RandyOrton & @SuperKingofBros vs. @MontezFordWWE & @AngeloDawkins THIS SATURDAY at #WWEDay1.7:50 AM · Dec 28, 20211116206THE STREET PROFITS WIN THE RK-BRONAMENT!@RandyOrton & @SuperKingofBros vs. @MontezFordWWE & @AngeloDawkins THIS SATURDAY at #WWEDay1. https://t.co/BW2bJYUhO4पिछले कुछ हफ्तों में Raw रोस्टर की टैग टीमों के बीच नेमंट कंटेंडर मुकाबले लड़े जा रहे थे और इस टूर्नामेंट के विजेता को Day1 पीपीवी में मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस हफ्ते Raw में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और मिस्टीरियो फैमिली के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ।रिंग में डॉमिनिक, रे मिस्टीरियो, मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने डॉमिनिक के ऊपर ब्लॉकबस्टर हिट लगाकर इस मैच को जीता। इसी के साथ डॉकिंस और फोर्ड ने Day1 पीपीवी के लिए टैग टीम चैंपियनशिप मैच हासिल कर लिया है।पिछले कुछ हफ्तों में रिडल और ऑर्टन की टीम के टूटने के किसी भी तरह के संकेत नहीं दिए गए हैं। इसलिए आगामी पीपीवी में RK-Bro के टाइटल्स को रिटेन करने की काफी अधिक संभावनाएं हैं, मगर यह तो समय ही बताएगा कि क्या WWE स्ट्रीट प्रॉफिट्स को चैंपियनशिप जीत के लिए बुक करने वाली है।