WWE में इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने Day1 पीपीवी में बिग ई (Big e) को हराकर नया चैंपियन बनने की बात कही। तभी फिन बैलर (Finn Balor) बाहर आए और उनकी रॉलिंस के साथ तगड़ी झड़प देखने को मिली।
शो में इसके अलावा सैथ रॉलिंस, RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल), द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, डेमियन प्रीस्ट, मिस्टीरियो फैमिली और टीम लिव मॉर्गन की 5 ऑन 5 मैच में जीत देखने को मिली। इस बीच द मिज़, ऐज और मरीस की वापसी भी देखी गई। विंस मैकमैहन, ऑस्टिन थ्योरी, बैकी लिंच और ऐज के दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले।
मेन इवेंट में बिग ई और केविन ओवेंस का मैच हुआ, जिसमें अगर ओवेंस को हार मिलती तो वो Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं बन पाते। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
क्या WWE में ऐज vs द मिज़ फ्यूड शुरू होने वाली है?
Raw के हालिया एपिसोड में 3 सुपरस्टार्स की शानदार वापसी देखने को मिली और खास बात यह रही कि वो तीनों सुपरस्टार्स एक ही सैगमेंट में नजर आए। एक तरफ द मिज़ की बात करें तो आपको याद दिला दें कि उन्होंने अपनी पत्नी मरीस के साथ Dancing With the Stars नामक रिएलिटी शो में भाग लिया था, मगर कुछ दिन पहले WWE का यह कपल एलिमिनेट हो गया था।
दूसरी ओर ऐज Crown Jewel 2021 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के बाद से ही टीवी पर नजर नहीं आ रहे थे। इस हफ्ते Raw में मिज़ और ऐज ने एक-दूसरे पर तंज कसे। रेटेड-आर सुपरस्टार ने अब कंपनी से रिलीज़ हो चुके जॉन मॉरिसन (मिज़ के पूर्व पार्टनर) का जिक्र करते हुए भी मिज़ पर तंज कसा। दोनों के सैगमेंट से ये संकेत मिले हैं कि वो जल्द ही एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बनने वाले हैं।
एजे स्टाइल्स और ओमोस के बीच अनबन का अर्थ?
इस हफ्ते Raw में अल्फा अकादमी vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स मैच हुआ, जिसमें एजे स्टाइल्स और ओमोस भी रिंगसाइड पर मौजूद रहे। स्टाइल्स इस बीच ऐसा दर्शा रहे थे, जैसे उन्हें कुछ दिख नहीं रहा है, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में उन्होंने मोंटेज फोर्ड पर अटैक करने की कोशिश की मगर फिसल पड़े।
ओमोस को अंदाजा हो चुका था कि स्टाइल्स ने उनसे दिखाई ना देने के बारे में झूठ बोला। दोनों टैग टीम पार्टनर्स के बीच इस बात को लेकर काफी अनबन हुई। इस सैगमेंट को देखने के बाद क्या यह कहना सही होगा कि स्टाइल्स और ओमोस जल्द अलग हो सकते हैं, जिसके बाद सिंगल्स स्टोरीलाइन में स्टाइल्स हील और ओमोस बेबीफेस किरदार निभा सकते हैं।
अगले हफ्ते Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान
कुछ हफ्ते पहले Raw के एक एपिसोड में हुए फैटल-5-वे मैच में जीत दर्ज कर लिव मॉर्गन Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर बनी थीं। इस हफ्ते Raw में मॉर्गन और बैकी लिंच के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें ऐलान किया गया कि ये Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में लड़ा जाएगा।
इस बीच टीम लिंच vs टीम मॉर्गन मैच लड़ा गया, जिसके अंत में मॉर्गन की टीम विजयी रही। मैच के बाद हुई झड़प में भी मॉर्गन की टीम को मजबूत दिखाया गया, जो संकेत दे रहा है कि मॉर्गन जल्द ही किसी बहुत बड़े और यादगार मोमेंट का हिस्सा बनने वाली हैं।
फिन बैलर के लिए WWE के पास नहीं कोई अच्छे प्लान
2021 के ड्राफ्ट में फिन बैलर को SmackDown से Raw में भेजा गया, लेकिन नए ब्रांड में उनका सफर अभी तक कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा है। आलम यह है कि अब उन्हें लगातार मैचों में हार मिल रही है। इस हफ्ते उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ, जो इस समय WWE चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा हैं।
ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उनका इस्तेमाल रॉलिंस को मजबूत दिखाने के लिए किया गया है। दूसरी ओर बैलर के पास कोई स्टोरीलाइन ही नहीं है और लगातार मैचों में हार दर्शा रही है कि WWE के पास बुलेट क्लब के लीडर रहे बैलर के लिए कोई अच्छे प्लान मौजूद नहीं हैं।
Day1 पीपीवी में होगा ट्रिपल थ्रेट WWE चैंपियनशिप मैच
WWE ने साल 2022 के अपने पहले पीपीवी, Day1 की तैयारियों को तेज कर दिया है। इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में बिग ई vs केविन ओवेंस मैच लड़ा गया, जिसमें शर्त थी कि ओवेंस हारते ही Day1 पीपीवी के WWE चैंपियनशिप मैच से बाहर हो जाएंगे।
मैच शुरू हुआ, जिसमें बेहद तगड़ा एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंतिम क्षणों में रॉलिंस ने ओवेंस पर अटैक कर दिया, जिसके चलते एक बार के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को DQ से विजेता घोषित किया गया। चूंकि ओवेंस की जीत हुई, इसलिए 2022 के पहले पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट WWE चैंपियनशिप मैच तय हो गया है।