क्या टोनी स्टॉर्म को मिलने वाला है SmackDown विमेंस टाइटल शॉट?
Ad
Ad
टोनी स्टॉर्म ने इसी साल जुलाई के महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वहीं कई महीनों के इंतज़ार के बाद उन्हें टाइटल शॉट मिलने के संकेत दिए गए हैं। इस हफ्ते SmackDown में शार्लेट का टोनी स्टॉर्म से मैच हुआ, अंत में द क्वीन ने अपनी विरोधी पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा, जिसके चलते शार्लेट को मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया और जीत स्टॉर्म के खाते में गई।
चूंकि पिछले कई हफ्तों से स्टॉर्म SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के सैगमेंट्स में नजर आ रही हैं। वहीं इस हफ्ते शार्लेट के खिलाफ DQ से आई जीत भी इस बात के संकेत दे रही है कि स्टॉर्म को Day1 पीपीवी में SmackDown विमेंस टाइटल शॉट मिल सकता है।
Edited by Aakanksha