"द न्यू डे" बनी बेस्ट टैग टीम
Ad
आमतौर पर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर या शार्लेट फ्लेयर जैसे टॉप सुपरस्टार्स SmackDown को हेडलाइन करते आए हैं। मगर इस हफ्ते मेन इवेंट में RK-Bro, द न्यू डे और द उसोज़ के बीच बेस्ट टैग टीम बनने के लिए मैच लड़ा गया। मैच के शुरू होने से पहले WWE यूनिवर्स ने वोट के जरिए RK-Bro को बेस्ट टैग टीम करार दिया। मगर मैच में द न्यू डे ने जीत दर्ज कर साबित किया कि वो ही WWE की बेस्ट टैग टीम हैं। आपको यह भी याद दिला दें कि इस मैच में केवल द न्यू डे ही नॉन-चैंपियन टीम रही।
Edited by Aakanksha