क्या पॉल हेमन दोबारा ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट बन गए हैं?
Ad
Ad
SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत सैमी जेन ने की, जिसमें ब्रॉक लैसनर ने बाहर आकर जेन के सामने ऑफर रखा कि वो दोनों साथ में हंटिंग और फिशिंग के लिए चलेंगे। मगर अगले ही पल पॉल हेमन ने लैसनर को अपने पुराने दिनों की याद दिलाई, जिसके बाद लैसनर ने जेन की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी।
इसके बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट में लैसनर से जेन के ऊपर हुए अटैक के बारे में पूछा गया। द बीस्ट ने कहा कि इस सवाल का जवाब उनके एडवोकेट पॉल हेमन देंगे। ये गौर करने वाली बात है कि जब भी रोमन रेंस SmackDown में नहीं आते तब हेमन, लैसनर के साथ नजर आने लगते हैं। वहीं इस हफ्ते लैसनर की बातों से लगने लगा है कि हेमन जल्द ही उनके एडवोकेट रोल में वापस लौटने वाले हैं।
Edited by Aakanksha