इस हफ्ते SmackDown में WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से जुड़े कई दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले। स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत सोन्या डेविल (Sonya Deville) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उनसे WWE में एक ऑफिशियल होने के पद के छिनने के संकेत मिले हैं।WWE@WWEPer @VinceMcMahon..."Your petition to fine and suspend @RondaRousey is DECLINED."#SmackDown @SonyaDevilleWWE @ScrapDaddyAP6:37 AM · Feb 12, 20221555308Per @VinceMcMahon..."Your petition to fine and suspend @RondaRousey is DECLINED."#SmackDown @SonyaDevilleWWE @ScrapDaddyAP https://t.co/iaoyr6lYVAइवेंट में इसके अलावा लोस लोथारियस, नटालिया और हैप्पी कॉर्बिन की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं रोमन रेंस और गोल्डबर्ग ने बैकस्टेज इंटरव्यूज़ में एक-दूसरे का मजाक बनाया और तंज भी कसे। साथ ही सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट भी फैंस के लिए खूब मनोरंजक साबित हुआ।मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और नेओमी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसके बाद Elimination Chamber 2022 के कार्ड में एक धमाकेदार विमेंस टैग टीम मैच को जोड़ा गया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या सोन्या डेविल जल्द ही SmackDown में वापस फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर बनने वाली हैं?WWE@WWE#SmackDown @NaomiWWE @SonyaDevilleWWE6:38 AM · Feb 12, 20222683484👋💥#SmackDown @NaomiWWE @SonyaDevilleWWE https://t.co/niIwkJBVCwसाल 2021 की शुरुआत में सोन्या डेविल ने WWE टीवी पर एडम पीयर्स की असिस्टेंट के तौर पर नजर आना शुरू किया, लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही बड़े फैसले लेने शुरू किए। अब पिछले साल अगस्त महीने से उनकी दुश्मनी नेओमी से चली आ रही है, जिसमें उन्होंने पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन के खिलाफ अभी तक अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है।आपको याद दिला दें कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की शुरुआत डेविल ने की, जिसमें उन्होंने रोंडा राउजी पर 1 लाख डॉलर्स का जुर्माना और उन्हें सस्पेंड करने की बात भी कही। मगर एडम पीयर्स ने बाहर आकर कहा कि उन्हें विंस मैकमैहन से मेल आया है, जिसमें लिखा है कि डेविल ने अब अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया तो उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है।साथ ही विंस के मेल का जिक्र करते हुए पीयर्स ने आगे कहा कि डेविल अब नेओमी के खिलाफ भी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगी। अब जब डेविल के पास पावर ही नहीं होगी, तो उनका नेओमी के सामने कमजोर पड़ना तय है।ऐसी स्थिति बनने के बाद क्या अब ये कहना सही नहीं होगा कि डेविल vs नेओमी फ्यूड अब अपने अंतिम सत्र में प्रवेश कर चुकी है और साथ ही डेविल से जल्द ही उनका पद भी छीना जा सकता है। अगर उनसे ऑफिशियल का पद छीना गया तो आगे चलकर उनके पास एक फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में आगे बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा होगा।