#)WWE को मिला नया आईसी चैंपियन
आपको याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर महीने के एक एपिसोड में गौंटलेट मैच को जीतकर सैमी जेन, WWE आईसी टाइटल के नंबर-1 कंटेंडर बने थे। इस हफ्ते उन्हें शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ आईसी टाइटल शॉट मिला। दोनों के मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसमें सैमी जेन जीत दर्ज कर नए आईसी चैंपियन बन गए हैं।
आपको याद दिला दें कि जेन इससे पहले भी 2 बार आईसी टाइटल को जीत चुके हैं। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि नाकामुरा को चैंपियन के तौर पर बहुत खराब तरीके से बुक किया गया। इसलिए अब जेन के नए चैंपियन बनने से फैंस भी देखने को उत्साहित होंगे कि WrestleMania 38 के लिए आईसी टाइटल फ्यूड किस दिशा में आगे बढ़ती है।
Edited by Aakanksha