#)Elimination Chamber 2022 के विमेंस टैग टीम मैच में जोड़ी गई नई शर्त
SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी vs रोंडा राउजी और नेओमी विमेंस टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट से हुई। अब तक डेविल अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल करती आई हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया।
इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में डेविल ने कहा कि उन्होंने बड़े अधिकारियों से बात कर ली है, इसलिए राउजी को टैग टीम मैच में एक हाथ पीछे बांध कर लड़ना होगा। इससे संकेत मिलने लगे हैं कि WrestleMania 38 के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पूर्व राउजी को बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है।
Edited by Aakanksha