#)SmackDown टैग टीम चैंपियन को बड़े मैच से पहले मिली हार
Elimination Chamber 2022 में द उसोज़ को द वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ अपने SmackDown टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना है। इस हफ्ते जे उसो vs ईवार मैच को बुक कर WWE ने Elimination Chamber के टैग टीम चैंपियनशिप मैच को हाइप करने की कोशिश की।
जे उसो और ईवार के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन मैच में जिमी उसो के दखल के कारण ईवार को DQ से विजेता घोषित कर दिया गया। चैंपियनशिप मैच से पूर्व ईवार को ताकतवर दिखाए जाने से क्या ये संकेत मिले हैं कि WWE, Elimination Chamber में द वाइकिंग रेडर्सको टाइटल विन के लिए बुक कर सकती है।
Edited by Aakanksha