#)ड्रू मैकइंटायर और मैडकैप मॉस ने एक-दूसरे पर निशाना साधा
WWE Elimination Chamber 2022 में ड्रू मैकइंटायर और मैडकैप मॉस का आमना-सामना होगा। SmackDown में इस हफ्ते एक तरफ मैकइंटायर ने Elimination Chamber 2022 में अपने दुश्मन की बुरी हालत करने की बात कही, वहीं दूसरी ओर मॉस और कॉर्बिन ने भी स्कॉटिश रेसलर की खूब बेइज्जती की। उनकी स्टोरीलाइन दिलचस्प रही है और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मैकइंटायर को फैन-फेवरेट माना जा रहा है क्योंकि WrestleMania 38 से पहले उन्हें बहुत अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश की जा सकती है।
Edited by Aakanksha