WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई, जिसमें पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) और उसके बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) भी नजर आए। इस सैगमेंट में Royal Rumble 2022 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के संदर्भ में कई शर्तें सामने आईं और रॉलिंस का द उसोज़ के साथ मैच भी बुक हुआ।इसके अलावा शो में कोफी किंग्सटन, आलिया, द वाइकिंग रेडर्स, शार्लेट फ्लेयर और शेमस की बड़ी जीत देखने को मिली। इस बीच सोन्या डेविल ने एक बार फिर नेओमी के लिए मुश्किलें बढ़ाईं, सैमी जेन और जॉनी नॉक्सविले का सैगमेंट भी क्राउड के लिए बहुत दिलचस्प साबित हुआ।वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस vs द उसोज़ मैच हुआ, जिसमें उसोज़ की हार के साथ ही रोमन रेंस एक बड़ी शर्त भी हार गए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE में जल्द ब्रांड स्पिलट खत्म होने वाला है?WWE@WWEThe Head of the Table is keeping a close eye on this one.#SmackDown @WWERollins @WWERomanReigns @FightOwensFight @WWEUsos8:08 AM · Jan 22, 2022957199The Head of the Table is keeping a close eye on this one.#SmackDown @WWERollins @WWERomanReigns @FightOwensFight @WWEUsos https://t.co/IpthJL6IvGआपको याद दिला दें कि साल 2016 में WWE में दूसरा ब्रांड स्पिलट देखा गया था और उस समय Raw और SmackDown को अलग-अलग टाइटल्स दिए गए। 2019 में कंपनी की FOX नेटवर्क के साथ डील के बाद SmackDown कंपनी का नंबर-1 शो बन चुका है, जिससे Raw को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।JDfromNY@JDfromNY206Actually cool stipulation tonight. Rollins & Kevin Owens (Michael Cole said he is there because Royal Rumble season & fuck the Brand Split) vs the Usos. Usos win, no title shot for Rollins at Rumble. Rollins & Owens win, Usos banned from ringside at Rumble #SmackDown6:50 AM · Jan 22, 202225222Actually cool stipulation tonight. Rollins & Kevin Owens (Michael Cole said he is there because Royal Rumble season & fuck the Brand Split) vs the Usos. Usos win, no title shot for Rollins at Rumble. Rollins & Owens win, Usos banned from ringside at Rumble #SmackDownअब फैंस सोशल मीडिया पर निरंतर ब्रांड स्पिलट के खत्म होने की उम्मीद जताने लगे हैं। इस हफ्ते SmackDown में बिग ई, सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के रूप में 3 Raw सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड के इवेंट में नजर आए। वहीं अगले SmackDown के लिए Raw सुपरस्टार बिग ई के मैच का ऐलान भी हो गया है। ड्राफ्ट के बावजूद सुपरस्टार्स का एक से दूसरे ब्रांड में आना दर्शा रहा है कि जल्द ही ब्रांड स्पिलट का अंत होने वाला है।