SmackDown में इस हफ्ते WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) की स्टोरीलाइंस को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। शो के शुरुआती सैगमेंट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें दोनों के बीच झड़प भी देखने को मिली। इसके अलावा एक भारतीय सुपरस्टार को बड़ा चैंपियनशिप मैच मिल गया है।
इस बीच ज़ेवियर वुड्स, गंथर, रिडल और मैडकैप मॉस की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं सैमी जेन और जाया ली के सैगमेंट्स भी बहुत दिलचस्प रहे और अन्य सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
#)ड्रू गुलक WWE SmackDown चैंपियनशिप मैच में निभा सकते हैं अहम रोल
SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट से हुई, जिसके दौरान एडम पीयर्स और ड्रू गुलक रिंग में मौजूद रहे। दोनों सुपरस्टार्स के बीच झड़प भी देखने को मिली, लेकिन इस बीच ड्रू गुलक ने राउजी का ध्यान भटका कर द क्वीन को भागने में मदद की।
इससे गुस्से में आकर राउजी ने गुलक पर अटैक कर दिया। WrestleMania Backlash के बड़े मैच से पहले गुलक का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को हाइप करने में अहम भूमिका निभाना दर्शाता है कि गुलक, शार्लेट और राउजी के रिमैच में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
#शैंकी को मिला चैंपियनशिप मैच
कुछ दिन पहले जिंदर महल को रिकोशे के खिलाफ WWE आईसी चैंपियनशिप मैच मिला था, लेकिन भारतीय सुपरस्टार उसे जीतने में नाकाम रहे। मगर इस हफ्ते SmackDown में जिंदर के साथी शैंकी ने रिकोशे के लिए टाइटल के लिए चैलेंज किया, जिसे चैंपियन ने स्वीकार भी कर लिया है।
शैंकी को अभी तक ब्लू ब्रांड में कुछ खास अच्छे तरीके से बुक नहीं किया गया है, इसलिए संभावनाएं काफी अधिक हैं कि रिकोशे उनके खिलाफ टाइटल को रिटेन करने वाले हैं। मगर ये शैंकी के बड़े पुश की शुरुआत भी हो सकती है, इसलिए उनका नया चैंपियन बनना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
#)WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस को मिले नए चैलेंजर्स
साशा बैंक्स और नेओमी की टीम WrestleMania 38 में नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी थी। उसके बाद उनकी रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के साथ फ्यूड आगे बढ़ी, लेकिन रिप्ली और मॉर्गन के अलग होने के बाद बैंक्स और नेओमी ने इस हफ्ते अपने पास चैलेंजर टीम ना होने की बात कही। इस बीच शायना बैज़लर और नटालिया ने उनके सैगमेंट में दखल दिया और चैंपियंस को चैलेंज कर दिया। खास बात ये रही कि बैंक्स और नेओमी ने इस चुनौती को स्वीकार भी कर लिया है।
#)RK-Bro और द उसोज़ की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी
जबसे रोमन रेंस ने द उसोज़ से दोनों टैग टीम टाइटल्स को अपने नाम करने की बात कही है, तभी से उनकी दुश्मनी RK-Bro से चली आ रही है। ये दुश्मनी इस हफ्ते SmackDown में भी जारी रही, जहां जे उसो और रिडल के बीच वन-ऑन-वन मैच हुआ और अंत में द ऑरिजिनल ब्रो जीत दर्ज करने में सफल रहे।
इस बीच रोमन रेंस भी इस मैच को देख रहे थे, जो जे उसो की हार से काफी गुस्से में दिखाई दिए। ट्राइबल चीफ अपने भाइयों को भी दोनों टैग टीम टाइटल्स को जीतते देखना चाहते हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे WWE WrestleMania Backlash में होने वाले टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच में रेंस भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि अंततः टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाई करने का आइडिया अपने भाइयों को उन्होंने ही दिया था।
#)ड्रू मैकइंटायर ही होंगे रोमन रेंस के अगले चैलेंजर
पिछले कुछ हफ्तों से इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले चैलेंजर ड्रू मैकइंटायर हो सकते हैं। वहीं इस हफ्ते SmackDown में सैमी जेन बैकस्टेज रोमन रेंस से मदद मांगने पहुंचे, जिन्होंने कहा कि ड्रू मैकइंटायर और RK-Bro ट्राइबल चीफ के परिवार के बारे में बेकार बातें कर रहे हैं।
एक तरफ RK-Bro से निपटने के लिए द उसोज़ आगे आए हैं, वहीं अब सवाल है कि मैकइंटायर को सबक सिखाने के लिए कौन आगे आएगा? सैमी जेन ने असल में ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस फ्यूड की नींव रख दी है और अब समय ही बताएगा कि WWE किस तरीके से उनकी स्टोरीलाइन को ऑफिशियल स्टार्ट देती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।