WWE में हर एक हफ्ता बीतने के साथ रेसलमेनिया (WrestleMania 38) का बिल्ड-अप दिलचस्प बनता जा रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने WrestleMania में जीत का दावा किया, लेकिन उनके सैगमेंट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने बाहर आकर उनकी बेइज्जती की।इसके अलावा इवेंट में कोफी किंग्सटन और बिग ई की टीम, ज़ाया ली, साशा बैंक्स और ड्रू मैकइंटायर की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं आईसी चैंपियन सैमी जेन को एक नया चैलेंजर मिला, एक नई टीम बनाई गई और साथ ही एक सेलिब्रिटी अपीयरेंस भी देखने को मिला।मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर का WrestleMania 38 के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में बताएंगे, जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE WrestleMania 38 के ऐतिहासिक मैच से पहले रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बड़े दावेWWE@WWE"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle8:28 AM · Feb 26, 20221497280"You must be confused, farm boy."#SmackDown @WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/fxECb4DnhRWrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच विनर टेक्स ऑल यूनिफिकेशन मैच होने वाला है। इस मैच के संबंध में SmackDown में इस हफ्ते कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें दोनों चैंपियंस ने एक-दूसरे पर तंज कसते हुए बड़े-बड़े दावे किए हैं।एक तरफ लैसनर ने ट्राइबल चीफ की बेइज्जती करते हुए साल के सबसे बड़े शो में जीत का दावा किया, वहीं हेमन ने रेंस की तरफ से कहा कि द बीस्ट WrestleMania तक चैंपियन ही नहीं रह पाएंगे। इस बीच रेंस ने फैंस, SmackDown और रिंग समेत सभी चीजों को अपना बताया।WWE@WWEWinner Take All. Championship Unification.The Biggest #WrestleMania Match of All-Time is set for @WrestleMania Sunday! @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown8:30 AM · Feb 26, 20221129266Winner Take All. Championship Unification.The Biggest #WrestleMania Match of All-Time is set for @WrestleMania Sunday! @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/WGiJfhbPVWहालांकि लैसनर और रेंस के बीच कोई झड़प नहीं हुई, लेकिन लैसनर ने सिक्योरिटी गार्ड्स की बुरी तरह पिटाई जरूर की। ये भी गौर करने वाली बात रही कि SmackDown से ठीक पहले WWE ने पुष्टि की थी कि इस मैच के बाद दोनों टाइटल्स को यूनिफाई कर दिया जाएगा।