WWE में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने की। तभी सैमी जेन (Sami Zayn) ने उन्हें रोका और कहा कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर हैं और रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं।WWE@WWE"Pardon my ignorance, I'm sorry. ... You're a fan?"@BrockLesnar doesn't seem very familiar with @SamiZayn's body of work. 😂#SmackDown6:39 AM · Dec 4, 20211595277"Pardon my ignorance, I'm sorry. ... You're a fan?"@BrockLesnar doesn't seem very familiar with @SamiZayn's body of work. 😂#SmackDown https://t.co/8NlsAuN5T0शो में इसके अलावा साशा बैंक्स, लॉस लोथारियस, किंग वुड्स और शेमस की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, हैप्पी कॉर्बिन, सोन्या डेविल के दिलचस्प सैगमेंट देखने को मिले। इसी बीच कोफी किंग्सटन का रिटर्न हुआ और एडम पीयर्स के लिए फिलहाल मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।मेन इवेंट में रोमन रेंस को सैमी जेन पर जीत मिली, मगर मैच शुरू होने से पहले ही लैसनर ने जेन की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE में एक और बड़ा सुपरस्टार एडम पीयर्स के खिलाफ आयाइस हफ्ते SmackDown में एक बैकस्टेज सैगमेंट मेन सोन्या डेविल और एडम पीयर्स वीडियो कॉल के जरिए बात कर रहे थे। तभी ड्रू मैकइंटायर ने एंट्री ली और कहा कि पीयर्स ने उन्हें Survivor Series के बैटल रॉयल में जगह नहीं दी थी, जिसका उन्हें जवाब जरूर चाहिए। इस बीच पीयर्स नजर इसलिए नहीं आए क्योंकि वो ब्रॉक लैसनर से खुद को बचाना चाहते थे।Adam Pearce@ScrapDaddyAPRemember.8:34 AM · Dec 4, 202134939Remember. https://t.co/X9mUOJi6FEआपको याद दिला दें कि WWE Crown Jewel 2021 से अगले SmackDown एपिसोड में लैसनर ने कंपनी के कई ऑफिशियल्स पर अटैक कर दिया था, जिनमें से एडम पीयर्स भी एक रहे और इसी वजह से पीयर्स ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।चूंकि लैसनर उस सस्पेंशन का बदला लेने की कोशिश करेंगे, इसलिए पीयर्स बचे-बचे फिर रहे हैं। पीयर्स के लिए फिलहाल मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं क्योंकि मैकइंटायर और लैसनर के रूप में 2 खतरनाक रेसलर्स उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं।