WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी के साथ हुई। इस बीच ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और पॉल हेमन (Paul Heyman) की एंट्री हुई, लेकिन थोड़ी देर तक जुबानी जंग चलने के बाद रेंस ने लैसनर पर अटैक कर दिया।WWE@WWE#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins8:29 AM · Jan 8, 20224607825😮#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins https://t.co/luRLozWoPtशो में इसके अलावा रिक बूग्स, शार्लेट फ्लेयर, हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस की टीम की बड़ी जीत भी देखने को मिली। साथ ही सैमी जेन के नॉक्सविले के साथ सैगमेंट, शार्लेट, कॉर्बिन और रेंस के एक अन्य सैगमेंट ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया।वहीं मेन इवेंट में द उसोज़ और द न्यू डे के बीच स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप मैच हुआ। मैच के बाद द शील्ड के 2 पूर्व मेंबर्स के बीच जबरदस्त कन्फ्रंटेशन देखने को मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते है उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या सैथ रॉलिंस होंगे WWE यूनिवर्सल चैंपियन के अगले चैलेंजर?WWE on FOX@WWEonFOX.@WWERollins arriving at @WWERomanReigns' door like:8:55 AM · Jan 8, 2022440104.@WWERollins arriving at @WWERomanReigns' door like: https://t.co/AS5UFkAsr6आपको याद दिला दें कि 2020 में वापसी के बाद रोमन रेंस SmackDown रोस्टर का हिस्सा बने थे। उस साल के ड्राफ्ट में सैथ रॉलिंस को भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाया गया, जिससे उम्मीद की जाने लगी थी कि द शील्ड के दोनों पूर्व मेंबर्स की जल्द भिड़ंत हो सकती है। लेकिन 2021 का पूरा साल खत्म होने तक भी दोनों का मैच नहीं हुआ।अब जब दोनों अलग-अलग ब्रांड्स में हैं, तब WWE Royal Rumble 2022 के लिए उनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होने के संकेत दिए गए हैं। इस हफ्ते रोमन रेंस SmackDown के मेन इवेंट मैच को बैकस्टेज लॉकर रूम में बैठकर देख रहे थे।मैच के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस ने उन्हें कन्फ्रंट किया, जिससे पुख्ता संकेत मिले हैं कि Royal Rumble 2022 में द शील्ड के पूर्व मेंबर्स आमने-सामने आ सकते हैं। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या मौजूदा स्टोरीलाइंस को ध्यान में रखते हुए WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को एक-दूसरे के साथ जोड़कर कुछ मिश्रण किया जाता है या नहीं।