रॉयल रंबल के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है, काफी सारे दिग्गजों की वापसी हो रही है। ऐसे में रॉयल रंबल के 'बादशाह' केन की वापसी इस हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाली है लेकिन वो क्यों आ रहे हैं इसपर कोई खुलासा नहीं हुआ है।ये भी पढ़ें- रोमन रेंस ने 6 फुट 8 इंच और 129 किलो के बड़े रेसलर को बुरी तरह मारने की धमकी दीपूर्व WWE चैंपियन केन आखिरी बार WWE टीवी पर 16 सितंबर 2019 को हुए रॉ के एपिसोड में नजर आए थे। केन जब WWE में आखिरी बार नजर आए थे, तो उन्होंने 24*7 चैंपियनशिप को जीता था।रॉयल रंबल का ऐलानAs announced on #WWEBackstage, @KaneWWE will return to #SmackDown this Friday for a special appearance.https://t.co/OSnTDoZAw6— WWE (@WWE) January 15, 2020रॉयल रंबल में केन हमेशा से एक बड़ा नाम रहा है। केन के नाम सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को रंबल मैच में एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड था। केन को आखिरी बार रॉयल रंबल में साल 2016 में देखा गया था। अगर अब वो रंबल मैच के लिए ऐलान करते हैं तो ये उनकी 20 रॉयल रंबल होगी।साथ ही रंबल मैच में सबसे ज्यादा बार हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार भी बन जाएंगे। अगर स्मैकडाउन में दस्तक देकर रॉयल रंबल के लिए घोषणा करते हैं यो फैंस के लिए रोमांचक बात होगी।