WWE में कदम रखने वाले हर रेसलर का अपने करियर के दौरान वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना होता है, हालांकि, हर एक रेसलर का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। चूंकि, WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप को काफी महत्व दिया जाता है, इसलिए WWE हमेशा से ही वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मजेदार मैच बुक करती हुई आ रही है। हालांकि, WWE में हुए कुछ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच उम्मीद के मुताबिक उतने बेहतरीन नहीं थे।जैसा कि हमने आपको बताया कि इस चैंपियनशिप को कंपनी में काफी वैल्यू दी जाती है इसलिए कई बार इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए मैच के दौरान काफी बेईमानी भी की जाती है। इस वजह से मैच देखने का मजा दोगुना हो जाता है। इस आर्टिकल में हम WWE में हुए ऐसे 5 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें काफी बेईमानी हुई थी।5- रोमन रेंस vs शेमस (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, 14 दिसंबर 2015)WWE सुपरस्टार शेमस ने 14 दिसंबर 2015 को हुए Raw के एक एपिसोड के दौरान रोमन रेंस के खिलाफ मैच में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच में रोमन और शेमस के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और एक वक्त रोमन ने शेमस को पिन करके लगभग मैच जीत ही लिया था।365 days as Your Universal Heavyweight Champion… #CelebrateMe— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 30, 2021हालांकि, रेफरी के 3 काउंट करने से पहले ही विंस मैकमैहन ने रेफरी को रिंग के बाहर खींच लिया था। विंस मैकमैहन इस मैच के दौरान पूरी कोशिश कर रहे थे कि रोमन यह मैच नहीं जीत पाए और इस मैच के दौरान रूसेव & अल्बर्टो डेल रियो ने भी दखल देकर रोमन को मैच जीतने से रोकने की कोशिश की थी।हालांकि, रोमन ने सभी का अकेले ही सामना किया और उन्होंने विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंच देकर धराशाई भी कर दिया था। इसके बाद जब शेमस ब्रॉग किक देने की तैयारी कर रहे थे तो रोमन ने उन्हें स्पीयर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस मैच को जीतने के साथ ही रोमन रेंस नए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे।