4- रैंडी ऑर्टन vs सैथ रॉलिंस ( WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, Extreme Rules 2015)
WWE Extreme Rules 2015 में सैथ रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ स्टील केज मैच में अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में RKO के उपयोग पर प्रतिबंध था और केन इस मैच के दौरान गेटकीपर के रूप में मौजूद थे। केन ने इस मैच के दौरान कई बार स्टील केज का गेट खोलकर रॉलिंस को मैच जिताने की कोशिश की थी।
इस मैच में एक वक्त जब रैंडी गेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे तो केन ने गेट बंद कर दिया था और रॉलिंस ने ऑर्टन पर हमला करने के चक्कर में गलती से केन पर हमला कर दिया था। इस वजह से केन ने गुस्से में रिंग में आने के बाद सैथ पर हमला कर दिया था। अंत में सैथ ने ऑर्टन को RKO देने के बाद गेट से बाहर निकलते हुए मैच जीत लिया था।
3- यूनिवर्सल चैंपियनशिप फेटल फोर वे मैच (WWE Raw, 29 अगस्त 2016)
29 अगस्त 2016 को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, रोमन रेंस और बिग कैस के बीच फेटल फोर वे मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान ट्रिपल एच ने दखल देते हुए रोमन रेंस पर हमला करके उन्हें सैथ रॉलिंस के हाथों एलिमिनेट कराया था।
अंत में, ट्रिपल एच ने रॉलिंस को धोखा देते हुए उनपर हमला करके केविन ओवेंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने में मदद की थी। अगर ट्रिपल एच बेईमानी नहीं करते तो ओवेंस शायद ही यूनिवर्सल चैंपियन बन पाते।