WWE में हुए 5 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जिनमें काफी ज्यादा बेईमानी हुई थी 

WWE इतिहास में हुए कई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों के दौरान बेईमानी देखने को मिल चुकी है
WWE इतिहास में हुए कई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों के दौरान बेईमानी देखने को मिल चुकी है

2- रोमन रेंस vs शेमस (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, 4 जनवरी 2016)

youtube-cover

4 जनवरी 2016 को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान रोमन रेंस ने शेमस के खिलाफ मैच में अपना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड किया था और इस मैच के दौरान विंस मैकमैहन गेस्ट रेफरी के रूप में मौजूद थे। इस मैच के दौरान विंस पूरी कोशिश कर रहे थे कि रोमन यह मैच हार जाए।

इस चीज से तंग आकर रोमन ने विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंच दे दिया। इसके बाद एक दूसरे रेफरी ने आकर शेमस को यह मैच जिताने की कोशिश की लेकिन रोमन ने उस रेफरी को भी सुपरमैन पंच दे दिया। अंत में, रोमन ने शेमस को स्पीयर दे दिया और एक तीसरे रेफरी ने रिंग में आकर तीन काउंट करते हुए रोमन को मैच का विजेता घोषित कर दिया था।

1- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (WWE Royal Rumble 2021)

youtube-cover

WWE Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी और इस मैच के दौरान कई ऐसे पल देखने को मिले जब रोमन यह मैच लगभग हार गए थे।

इस मैच के दौरान एक वक्त रेफरी ने 9 काउंट कर दिया था लेकिन रोमन ने खड़ा होने में असमर्थ होने की वजह से रेफरी को धक्का दे दिया था। इसके अलावा एक वक्त जब पॉल हेमन, रोमन की हथकड़ी खोलने में नाकाम रहे थे तो रेफरी ने बीच में ही काउंट रोक दिया था।

इसके बाद हेमन ने किसी तरह रोमन की हथकड़ी खोली और रोमन ने ओवेंस को हथकड़ी में लॉक कर दिया था। अंत में, रेफरी के 10 काउंट तक भी ओवेंस उठ नहीं पाए थे इसलिए रोमन को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now