साल 2019 खत्म होने वाला है। ये साल प्रो रेसलिंग के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा है। इस साल कई सारी अनोखी चीज़ें देखने को मिली। डब्लू डब्लू ई (WWE) के सामने एक बड़ा प्रतिद्वंदी आ गया, इसके अलावा NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड से कंपनी का तीसरा बड़ा ब्रांड बना दिया गया। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने साल 2019 में कुछ गलतियां भी की है लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें भी की है जो अगले दशक तक फैंस के दिमाग में बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें:- 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw में इशारों-इशारों में बताई
इस साल जो भी WWE के बड़े पीपीवी हुए वहां पर फैंस का जलवा देखने को मिला। व्यूअरशिप की बात भी अगर करें तो इस बार थोड़ा कमी देखने को मिली है। एरीना में फैंस की उपस्थिति भी काफी इस बार देखने को मिली। रेसलमेनिया में भी इस साल काफी फैंस नजर आए। सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन और क्राउन ज्वैल में भी फैंस की संख्या में इस बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
इस साल WWE के 6 बड़े पीपीवी में फैंस की उपस्थिति:
1- रॉयल रंबल 27 जनवरी, 2019 ( 48,193)
2- रेसलमेनिया 7 अप्रैल, 2019 (82,265)
3-सुपर शो डाउन 7 जून, 2019 (21,000)
4-समरस्लैम 11 अगस्त, 2019 (16,904)
5-क्राउन ज्वैल 31 अक्टूबर, 2019 (21,000)
6-सर्वाइवर सीरीज 24 नवंबर, 2019 (13,271)