WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए दूसरे प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस की तुलना में यहां सफलता हासिल करना बहुत मुश्किल है। रेसलर्स के लिए विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में प्रवेश पाना बहुत मुश्किल है, वहीं यहां कोई टाइटल जीतना उससे भी ज्यादा कठिन काम प्रतीत होता है।मौजूदा समय की बात करें तो WWE में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच जैसे बड़े Superstars काम कर रहे हैं और कई नामी सुपरस्टार्स इस समय कंपनी में मौजूदा चैंपियंस के पद पर काबिज हैं। इनमें से कुछ चैंपियंस ऐसे हैं, जो पिछले कई महीनों से चैंपियन बने हुए हैं।आप रोमन रेंस के ऐतिहासिक यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर से अच्छी तरह वाकिफ होंगे, लेकिन उनके अलावा भी कई अन्य रेसलर्स हैं, जिन्होंने पिछले कई महीनों से अपने टाइटल को हारा नहीं है। इसलिए आइए जानते हैं WWE के उन 7 मौजूदा चैंपियंस के बारे में जो पिछले 150 से भी ज्यादा दिनों से अपने टाइटल को हारे नहीं हैं।7)WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसTheRomanReignsTheGuy // Fansite For Roman Reigns@TheRomanRTheGuyThrowBack Thursday is for this masterpiece , where he became Universal Champion for the second time , since then he is having the mega run in this entire business and many more to come #RomanReigns #PayBack 2020 #UniversalChampion #SmackDown #ThrowBackThursday7:45 AM · Dec 23, 2021245ThrowBack Thursday is for this masterpiece , where he became Universal Champion for the second time , since then he is having the mega run in this entire business and many more to come #RomanReigns #PayBack 2020 #UniversalChampion #SmackDown #ThrowBackThursday https://t.co/Iuf1hlrNpOसाल 2020 में COVID-19 महामारी धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेती जा रही थी, इसलिए अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रोमन रेंस ने WrestleMania 36 से पूर्व ब्रेक लेने का फैसला लिया। उसके कई महीनों बाद उन्होंने SummerSlam 2020 में वापसी की और उससे एक हफ्ते बाद Payback 2020 में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने।उसके बाद ट्राइबल चीफ अभी तक जे उसो, केविन ओवेंस, जॉन सीना, ऐज, डेनियल ब्रायन और ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड में शामिल हो चुके हैं, लेकिन उनमें से कोई उन्हें हरा नहीं पाया है। वो 2020 में Payback प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद से ही चैंपियन बने हुए हैं।WWE@WWEHistory-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at days and counting.Acknowledge the .8:00 AM · Jan 16, 2022162253011History-making. Record-breaking.@WWERomanReigns is officially the longest-reigning #UniversalChampion at 5️⃣0️⃣4️⃣ days and counting.Acknowledge the ☝️. https://t.co/yao4srTPIRउनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर अब 520 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने ब्रॉक लैसनर के 503 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। रोमन ने अभी तक आखिरी बार Royal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था।