#4 मार्क कैलावे से अंडरटेकर
मार्क कैलावे का WCW में करियर कुछ खास नहीं था। उनकी इमेज थी तो अच्छी लेकिन उन्हें सही से कोई दिशा नहीं मिल रही थी। जब वह WWE में आए तो विंस मैकमैहन ने उनको पूरा बदल दिया था। अब वह एक भयानक,डरावने जैसे किरदार में आ गए थे। यहां से अंडरटेकर की शुरुआत हुई और यह WWE यूनिवर्स को पसंद भी आने लगा।
अगले तीन दशकों में द अंडरटेकर का करियर बहुत बढ़िया रहा। रेसलमेनिया स्ट्रीक भी बनाई। जो किसी से मेल नहीं खाती और ना ही लगता है आने वाले टाइम में उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा।
#3 हल्क होगन टू हॉलीवुड होगन
80 के दशक में हल्क होगन ने एक देशभक्त अमेरिकन हीरो का किरदार निभाया और WWE उसी किरदार के साथ आगे बढ़ने लगा। WWE ने इससे लाखों कमाए।
90 के दशक के बीच में फैंस होगन को कम पसन्द करने लग गए थे। उनको बदलाव करना था। एरिक बिशफ की सलाह लेने के बाद वह बैश एट द बीच 1996 में विलन बनकर आए। अब WWE का सबसे बड़ा हीरो सबसे बड़ा विलन बन चुका था। उनके इस बदलाव ने उन्हें बहुत आगे बढाया। वह प्रो रेसलिंग का सबसे रोमांचक दौर था।