WWE का ड्राफ्ट पूरा हो चुका है और काफी सारे रेसलर्स को अपना नया ब्रांड मिल गया है। हालांकि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) SmackDown में रहेंगे जबकि WWE चैंपियन बिग ई (Big E) को RAW में रखा गया है। इसके अलावा WWE के कुछ दिग्गज चैंपियन की जगह बदल दी गई है। जैसे बैकी लिंच अब WWE RAW का हिस्सा बन गई हैं, जबकि WWE RAW विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को ब्लू ब्रांड में भेज दिया गया है। यहां हम आपको बताने वाले हैं उन टैग टीम के बारे में जिनको ड्राफ्ट के दौरान अलग कर दिया गया है।7- WWE ने द वे टीम के ऑस्टिन थ्योरी को RAW में भेजाAustin White@austintheory1ALL DAY🚀07:35 AM · Oct 2, 20214332304ALL DAY🚀 https://t.co/vOCdnvlJk4WWE ड्राफ्ट के दौरान ये सबसे चौंकाने वाला ड्राफ्ट था क्योंकि ऑस्टिन थ्योरी NXT को अच्छा खासा प्रमोट कर रहे थे और उन्हें सीधा RAW में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि थ्योरी को कुछ हफ्तों से RAW के बैकस्टेज पर देखा जा रहा था जिसके बाद उनका नाम अब रेड ब्रांड में आ गया। NXT में ऑस्टिन जॉनी गार्गानो और कैंडिस के साथ द वे ग्रुप में काम कर रहे थे।6- WWE ने तोड़ी पीट डन और रिज हॉलैंड की जोड़ीWWE on BT Sport@btsportwweWe know that @RidgeWWE has caused plenty of bother on Fridays before...Probably outside a Spoons...He's absolute nails.We'll be seein' ya 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿#WWEDraft08:09 AM · Oct 5, 202167678We know that @RidgeWWE has caused plenty of bother on Fridays before...Probably outside a Spoons...He's absolute nails.We'll be seein' ya 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿#WWEDraft https://t.co/7JTkjyyNOLपीट डन ने पहले मैट रिडल के साथ टीम बनाई थी लेकिन कोविड 19 के कारण इस टीम को ज्यादा पुश नहीं मिला और रिडल को RAW में डाल दिया गया था। अब डन का दूसरा पार्टनर भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन गया है। NXT में डन और हॉलैंड एक साथ काम करते थे लेकिन अब हॉलैंड को SmackDown में भेज दिया गया है और 22 अक्टूबर के एपिसोड में हॉलैंड की एंट्री हो सकती है। हालांकि देखना होगा कि NXT के बाद हॉलैंड मेन रोस्टर में कैसा प्रदर्शन करते हैं।