Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को आखिरी बार क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में फाइट करते देखा गया था, जहां उन्हें बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ बड़ी जीत मिली थी। अब ऐसा लगता है जैसे कंपनी ने अंजाने में लैसनर की वापसी की तारीख उजागर कर दी है क्योंकि उन्हें हाल ही में रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के पोस्टर में देखा गया था।
हालांकि अभी तक WWE ने द बीस्ट की वापसी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, मगर Royal Rumble के नए पोस्टर में उनका नज़र आना दर्शा रहा है कि वो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म करने वाले हैं। आपको बता दें कि Brock Lesnar, Royal Rumble मैच से अंजान नहीं हैं क्योंकि वो उन चुनिंदा 7 सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने 2 बार इसे जीता हुआ है। उनकी ये जीत 2003 और 2022 में आई थीं।
WWE WrestleMania 39 के लिए Brock Lesnar के संभावित प्लान्स
पिछले साल Brock Lesnar को रोमन रेंस के खिलाफ 2 बड़े मैचों में हार मिली थी। अब ऐसा लगता है कि अगले कुछ समय के लिए उन्हें चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर ही रखा जाएगा, इसलिए इस बार उन्हें अलग तरीके का WrestleMania मैच मिल सकता है।
एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि लैसनर का सामना इस साल मेनिया में मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर से हो सकता है। इस संबंध में रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट ने अपने पॉडकास्ट पर कहा:
"अगर ब्रॉक लैसनर इस मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इससे जरूर गुंथर को फायदा मिलेगा। हालांकि वो 2 अलग-अलग लोग हैं, उनके रेसलिंग स्टाइल अलग हैं और वो 2 ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें एकसाथ काम जरूर करना चाहिए। ये 2 ऐसे रेसलर्स हैं, जो कभी कॉमेडी या कोई नासमझी करते हुए नज़र नहीं आते। उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वो खतरनाक इन-रिंग परफॉर्मर्स हैं। मैं जानता हूं कि WWE ब्रॉक को इस तरीके से बुक नहीं करती, लेकिन मैं वहां होता तो जरूर लैसनर के जरिए गुंथर को मजबूत दिखाता। मेरी नज़र में ये मैच इंडस्ट्री में तहलका मचा सकता है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।