WWE: WWE Raw में इस हफ्ते आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के नए चैलेंजर की तलाश में फैटल-4-वे मैच करवाया गया, जिसमें द मिज़ (The Miz) को विवादित तरीके से विजेता घोषित किया गया था। जिस तरीके से मैच समाप्त हुआ उससे साफ पता चल रहा था कि विजेता घोषित किए जाने को लेकर कंपनी से बहुत बड़ी गलती हुई है।इस मैच में एक तरफ मिज़ ने ब्रॉन्सन रीड को पिन किया, वहीं आइवार ने रिकोशे को पिन किया था। रिकोशे ने 3 काउंट से पहले किकआउट कर दिया था, वहीं रीड ने काउंट पूरे होने के बाद किकआउट किया था। मैच के परिणाम को समझ पाना मुश्किल था, इसलिए जब मिज़ अपनी जीत को सेलिब्रेट करते दिखाई दिए तब रेफरी भी असमंजस की स्थिति में दिखाई दे रहा था। View this post on Instagram Instagram Postअब Xero News ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि इस मैच में वाकई में गलती हुई थी। आईवार और द मिज़ स्क्रिप्ट के अनुसार एक ही समय पर पिन के जरिए जीत दर्ज करने वाले थे जिससे उनका अगले हफ्ते गुंथर के खिलाफ टाइटल शॉट पाने के लिए सिंगल्स मैच बुक किया जा सके। ये भी कहा गया कि रिकोशे ने हल्की चोट आने की वजह से किकआउट कर दिया था, इसलिए मैच प्लान के अनुसार आगे नहीं बढ़ पाया।WWE Raw में हुई गलती के बाद Ivar को आईसी टाइटल शॉट पाने का मौका मिलेगाआपको याद दिला दें कि द मिज़ की जीत के बाद आईवार ने उनपर हमला कर दिया था, जिसके कारण अगले हफ्ते Raw के लिए दोनों सुपरस्टार्स का मैच बुक कर दिया गया है। द मिज़ हालांकि Survivor Series 2023 में गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल कर चुके हैं, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Survivor Series के बाद आईवार को टाइटल शॉट हासिल करने का मौका दिया जाएगा। View this post on Instagram Instagram Postवहीं रिकोशे की चोट पर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन उनकी मंगेतर समांथा इरविन की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी में रिकोशे स्वस्थ नज़र आ रहे हैं। द मिज़ की पिछले हफ्ते ही गुंथर के साथ स्टोरीलाइन शुरू कर दी गई थी, इसलिए उन्हें WWE Survivor Series 2023 में टाइटल शॉट मिलना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।